28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में सर्वे कर दें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के नगर निकाय संबंधित तीन निश्चयों को लेकर डीएम ने दिया निर्देश नगर परिषद क्षेत्र के 33 वार्ड में होगा सर्वे लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम सुनील कुमार ने की. बैठक में उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को […]

मुख्यमंत्री के नगर निकाय संबंधित तीन निश्चयों को लेकर डीएम ने दिया निर्देश

नगर परिषद क्षेत्र के 33 वार्ड में होगा सर्वे
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम सुनील कुमार ने की. बैठक में उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के सात संकल्प में से तीन जो नगर परिषद क्षेत्र से जुड़े योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर है. उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
तीन निश्चय में मुख्यमंत्री हर घर जल नल योजना, हर घर शौचालय एवं पक्की नाली गली योजना का सर्वे नगर परिषद क्षेत्र के 33 वार्ड में कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर
परिषद के हर घर का सर्वे कर बिना शौचालय वाले घरों, बिना पानी एवं वैसे वार्ड जहां अभी तक गली का पक्कीकरण नहीं किया गया हो उसका सर्वे करें. पूर्ण रूप से सर्वे डाटा प्राप्त होने पर भविष्य का रोड मैप तैयार किया जा सकेगा तथा प्रस्तावित तीनों निश्चयों को क्रियान्वित किये जाने के लिए आवश्यक राशि एवं आधार भूत संरचना का आकलन किया जा सकेगा. जिलाधिकारी ने ऐसे घरों का सत्यापन जून के प्रथम सप्ताह के अंदर ही कर सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सर्वे के लिए एक नोडल पदाधिकारी,
मॉनीटरिंग ऑफिसर, सुपरवाइजर, सर्वेयर को इस कार्य के लिए लगाया जा रहा है, जो एक सप्ताह के अंदर हर वार्ड की सर्वे कर रिपोर्ट देंगे. सर्वे कार्य को सुचारु रूप से संपादित करने के लिए नगर परिषद में कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसमें टेलीफोन लगाने का भी निर्देश दिया गया है. उस रिपोर्ट को जिलाधिकारी को प्रतिदिन भेजा जायेगा.
वहीं इस बैठक के बाद सभी विभागों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सभी विभागों की समीक्षा हुई.
इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक,मुख्य पार्षद सुषमा देवी,नगर प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें