जनता दरबार में 32 मामलों का हुआ निष्पादन
Advertisement
सर, उग्रवादियों ने खेत में गाड़ दिया है झंडा
जनता दरबार में 32 मामलों का हुआ निष्पादन लखीसराय : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों ने अपनी शिकायत डीएम सुनील कुमार के समक्ष रखी. इस दौरान 32 मामलों का निष्पादन किया. जनता दरबार में सूर्यगढ़ा प्रखंड कवादपुर पंचायत के माणिकपुर निवासी रणजीत […]
लखीसराय : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों ने अपनी शिकायत डीएम सुनील कुमार के समक्ष रखी. इस दौरान 32 मामलों का निष्पादन किया. जनता दरबार में सूर्यगढ़ा प्रखंड कवादपुर पंचायत के माणिकपुर निवासी रणजीत चौधरी ने विशनपुर मौजा में उग्रवादियों द्वारा जमीन हड़पने को लेकर खेत में झंडा गाड़ दिये जाने की शिकायत करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की.
सूर्यगढ़ा प्रखंड के कछुआ आदिवासी टोला निवासी कारेलाल कोड़ा व अन्य ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति राशन कार्ड नहीं बनाये जाने को लेकर शिकायत की. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 के शनिचरा देवी ने गलत बिजली बिल में सुधार नहीं किये जाने को लेकर आवेदन दिया. कछुआ निवासी ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करा कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनवाने को लेकर आवेदन दिया.
संग्रामपुर के वार्ड संख्या 13 ग्राम कछुआ में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय खोलने के संबंध में आवेदन देते हुए कहा कि उक्त गांव में सौ से अधिक बच्चों को पढ़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता हैं. डीएम ने संबंधित विभाग को आवेदन भेज कर जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया. जनता दरबार में एसडीओ अंजनी कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुरेश प्रसाद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement