कार्रवाई. झाझा व किऊल स्टेशन पर ट्रेन की जांच में मिली सफलता
Advertisement
94 बोतल शराब बरामद
कार्रवाई. झाझा व किऊल स्टेशन पर ट्रेन की जांच में मिली सफलता झाझा में 66 व किऊल में 28 बोतल शराब हुई बरामद लखीसराय : हावड़ा-किऊल जीआरपी ने रविवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस के दो डिब्बों से 28 बोतल अंगरेजी […]
झाझा में 66 व किऊल में 28 बोतल शराब हुई बरामद
लखीसराय : हावड़ा-किऊल जीआरपी ने रविवार की देर शाम किऊल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस के दो डिब्बों से 28 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इस संबंध में सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम लगभग सात बजे किऊल स्टेशन पर आकर रुकी तूफान एक्सप्रेस में जीआरपी जवान शंकर कुमार एवं सनोज कुमार सर्च कर रहे थे. इसी क्रम में दो अलग-अलग डिब्बों से बैग में रखे 750 एमएल रॉयल स्टैग की 18 बोतल तथा 375 एमएल ब्लंडर प्राइड की 10 बोतल बरामद की गयी.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार, उत्पाद विभाग जमुई एवं झाझा रेल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में झाझा रेलवे प्लेटफाॅर्म व रेल गाड़ियों से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है .साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है .शराब बरामदगी के बाबत जमुई उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद भूषण प्रसाद ने बताया कि सियालदह -बलिया एक्सप्रेस से 26 बोतल मेकडोवैल कम्पनी,हावड़ा-न्यू देल्ही पूर्वा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से 20 बोतल विदेशी शराब
,धनबाद-पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से 9 बोतल विदेशी शराब के अलावे प्लेटफार्म संख्या 3 से 11 बोतल विदेशी कम्पनी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर गांव के शंकर झा का पुत्र चन्दन कुमार के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement