28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल संचालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सुनील कुमार से मिल कर शिक्षक नेता बबलू कुमार द्वारा संत जोसेफ स्कूल पर लगाये गये आरोप को निराधार बताया व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि समाचार पत्रों के […]

लखीसराय : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सुनील कुमार से मिल कर शिक्षक नेता बबलू कुमार द्वारा संत जोसेफ स्कूल पर लगाये गये आरोप को निराधार बताया व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने संत जोसेफ स्कूल के प्रबंधक पर छात्रों से वर्गोन्नति के नाम पर नाजायज राशि वसूलने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उक्त विद्यालय पहुंचे, वहां शिक्षक नेता के द्वारा लगाये गये आरोप पूर्णत: निराधार निकले.

आवेदन में कहा गया कि बबलू कुमार ने अपनी दबंगता दिखाते हुए वहां की महिला शिक्षिका प्रभारी अनिता कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाओं के साथ अपशब्दों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक राजेंद्र बाबू को दूरभाष के द्वारा घटना की सूचना से अवगत कराया गया. शिष्टमंडल ने डीएम से इस दिशा में उचित जांच करा संत जोसेफ स्कूल परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. शिष्टमंडल में अवधेश कुमार निराला, सुनील कुमार शर्मा, अनिता देवी सहित अन्य शामिल थे.

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
कजरा. पीरीबाजार थाने के मदनपुर पंचायत अंतर्गत खैरा गांव निवासी महेंद्र रजक के पुत्र गोनू रजक को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को लखीसराय जेल भेज दिया. गोनू रजक पर गांव की ही एक लड़की ने पूर्व में अपहरण कर दो महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. यह मामला कोर्ट में लंबित ही था कि 28 मार्च को गोनू रजक ने फिर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
इसके बाद पीरीबाजार थाने में दिये गये आवेदन पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोनू रजक को गिरफ्तार किया. उसे जेल भेज दिया गया, हालांकि गोनू रजक के पक्ष में बीच-बचाव व मारपीट करने के आरोप में उसके पिता महेंद्र रजक व भाई अबन रजक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. पीरीबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में दर्ज शेष दो आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें