लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के खड़े प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गयी है. वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे मायूस हैं. जबकि मतदाता ईमानदार, कर्मठ, मृदुभाषी, प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. जिले के प्रथम चरण के तहत 24 अप्रैल को बड़हिया के नो पंचायत व पिपरिया के पांच पंचायत में मतदान होना है. यहां शुक्रवार को प्रचार का कार्य समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार-प्रसार बंद होते ही अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो गयी है. वहीं उनके समर्थक जो खा पी रहे थे. उनका चेहरा मायूस हो गया है. अब मतदाताओं की पारी है कि वह कैसे प्रतिनिधि का चयन करते हैं.
प्रत्याशी के छूट रहे पसीने
लखीसराय. बड़हिया व पिपरिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 24 अप्रैल को होना है. जिसे लेकर चुनावी तापमान आसमान पर चढ़ते जा रहा है. वहीं मतदाताओं का चुप्पी से प्रत्याशियों को पसीना उतरने लगा है तथा दिन का कड़ी धूप या शाम का अंधेरा प्रत्याशी मतदाताओं का दरबाजा पर दस्तक देने में कोई कोड़ कसर छोड़ने नहीं चाहते हैं. वहीं मतदाताओं की चुप्पी व गोलबंदी से प्रत्याशियों को पसीना उतरने लगा है. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव में एक मतदाताओं को पांच से छह बैलेट पेपर पर मुहर लगाना होगा. जिसके लिये वार्ड पंच से लेकर जिला पार्षद सदस्य तक प्रत्याशी के लिये चुनावी मैदान में हाथ-पांव फूलने लगे हैं. वहीं मतदाता प्रत्याशियों के हां में हां मिलाते नजर आ रहे हैं.
गोलबंद होने लगे वोटर
लखीसराय. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार की संध्या पांच बजे से ही चुनाव प्रचार थम गया है. प्रत्याशी के द्वारा डोर टू डोर जाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. इधर मतदाता भी गोल बंद होने लगे हैं. मतदाता को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के वादे व पैरवी लगा रहे हैं. वहीं मतदाता अपनी जुबान थामे हुए सभी को उनके पक्ष में मतदान करने का अस्वासन दे रहे हैं.