लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शराब की लत के शिकार एक व्यक्ति की काउंसेलिंग की गयी, जबकि एक पुराने मरीज की चिकित्सक द्वारा पुन: जांच किया गया. नॉडल पदाधिकारी डा एके भारती ने बताया कि आज नशा मुक्ति केंद्र में शराब की लत का शिकार एक व्यक्ति आया. जिसकी […]
लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शराब की लत के शिकार एक व्यक्ति की काउंसेलिंग की गयी, जबकि एक पुराने मरीज की चिकित्सक द्वारा पुन: जांच किया गया. नॉडल पदाधिकारी डा एके भारती ने बताया कि आज नशा मुक्ति केंद्र में शराब की लत का शिकार एक व्यक्ति आया.
जिसकी काउंसेलिंग की गयी. उसके अलावे पहले से दिखा रहे शराबी का पुन: चिकित्सक के द्वारा जांच किया गया. नये मरीज का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर शराबी का पहचान नहीं बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र को 10 बेड से बढ़ाकर 20 बेड करने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिये तैयारी की जा रही है.
वेतन काटकर पूछा स्पष्टीकरण
लखीसराय. नशा मुक्ति केंद्र में तालाबंदी मामले को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन डा राजकिशोर प्रसाद ने नॉडल पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा है. नशा मुक्ति केंद्र के नॉडल पदाधिकारी डा एके.भारती ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अनिमेष कुमार को प्रत्येक दिन नशा मुक्ति केंद्र का ताला खोलना है.
लेकिन रविवार के कारण समय पर ताला नहीं खोल सका. जिसके परिणाम स्वरूप मेरे प्रतिवेदन रिर्पोट पर सिविल सर्जन डा राज किशोर प्रसाद ने एक दिन का वेतन काट कर 24 घंटे के अंदर जबाब मांगा गया है. बताते चलें कि केंद्र में तालाबंदी की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थी.