21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल

ऑटो व बाइक में भिड़ंत सिकंदरा : जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछवे गांव के समीप बुधवार को आटो व बाईक की भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये़ सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सिकंदरा लाया गया़ जहां से तीन घायल को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया़ […]

ऑटो व बाइक में भिड़ंत

सिकंदरा : जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछवे गांव के समीप बुधवार को आटो व बाईक की भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये़ सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सिकंदरा लाया गया़ जहां से तीन घायल को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया़
जानकारी के मुताबिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव से एक परिवार आटो पर सवार होकर मुंडन संस्कार के लिये महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर जा रहा था़ इसी दौरान बिछवे लाईन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाईक व आटो में भिड़ंत हो गयी़ घटना में अटो सवार तेलार निवासी बिपिन यादव का एक पैर कट कर अलग हो गया़
जबकि अटो सवार चंद्रदीप थाना क्षेत्र के परसामा गांव निवासी मो जसीम खान एवं बाईक सवार बरहट थाना क्षेत्र के नासरीचक नुमर निवासी सगे भाई सुरेश यादव व नीलकमल उर्फ उमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं दुर्घटना में आटो सवार तेलार निवासी क्रांति कुमारी 13 वर्ष, अनीता कुमारी 15 वर्ष, सोनी कुमारी 16 वर्ष व ममता कुमारी 14 वर्ष को भी चोट पहुंची़ पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया़ जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिपिन यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव व जसीम खान को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें