लखीसराय: स्थानीय समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में शनिवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गयी.
बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह केआरके मैदान से प्रगति दौड़ निकाली जायेगी. जिसमें जिले के सभी अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा झंडोत्ताेलन क ा समय भी निर्धारित किया गया.
सुबह 9.05 बजे समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान, 9.15 बजे एसपी कार्यालय, 10.00 बजे जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्ताेलन के साथ ही अन्य कार्यालयों में झंडोत्ताेलन का समय भी निर्धारित किया गया. मौके पर दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके अंतर्गत फैंसी फुटबाल, वॉलीवाल, बैंडमिंटन व म्यूजिकल चेयर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर एसपी राजीव मिश्र, डीडीसी मिनेंद्र कुमार, एडीएम सूर्यनारायण प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता देवेन्द्र कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू कुमारी, एसडीओ अंजनी कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.