चतुर्दिक ज्ञान को लेकर क्षमतावर्धन जरूरी-निदेशक फोटो 13 (प्रमाण पत्र देते अतिथि)झाझा-इस अत्याधुनिक युग में प्रत्येक मानव को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए ़ चतुर्दिक विकास के लिए क्षमतावर्धन जरूरी है़ उक्त बातें लघु एवं सूक्ष्म विभाग पटना के निदेशक आरपी वैश्य ने मुख्यालय स्थित सागर कंप्यूटर में आयोजित प्रशिक्षणोपरांत प्रमाण-पत्र वितरण के दौरान कहा.उन्होंने बताया कि समाज एवं सूबे को विकसित करने के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा को अपनाना होगा़ प्रशिक्षण पाये छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि अब आप 25 लाख तक की ऋण लेकर अपना विकास कर सकते है़ मौके पर मौजूद पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह ने कहा कि नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर चीन,जापान आदि देश काफी तरक्की के राह पर है.हमें भी अत्याधुनिक शिक्षा पाकर दूसरे विकसित देश के साथ कदम पर कदम मिलाकर चलना होगा़ इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी़ मौके पर सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने प्रशिक्षण पाये छात्रों को जानाकारी देते हुए बताया कि तकनीकी ज्ञान अर्जित करने में कोई परेशानी हो तो नि:संकोच मिल सकते है़ उन्होंने बताया की 10 दिनों के इस प्रशिक्षण में कुल 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया था़ जिन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है.मौके पर सह निदेशक एसपी वर्मा के अलावे कई छात्र-छात्रा मौजूद थे.
Advertisement
चतुर्दिक ज्ञान को लेकर क्षमतावर्धन जरूरी-निदेशक
चतुर्दिक ज्ञान को लेकर क्षमतावर्धन जरूरी-निदेशक फोटो 13 (प्रमाण पत्र देते अतिथि)झाझा-इस अत्याधुनिक युग में प्रत्येक मानव को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए ़ चतुर्दिक विकास के लिए क्षमतावर्धन जरूरी है़ उक्त बातें लघु एवं सूक्ष्म विभाग पटना के निदेशक आरपी वैश्य ने मुख्यालय स्थित सागर कंप्यूटर में आयोजित प्रशिक्षणोपरांत प्रमाण-पत्र वितरण के दौरान कहा.उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement