21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजसेवी ने पुन: चलाया सफाई

सामाजसेवी ने पुन: चलाया सफाई फोटो 8(सफाई कराते समाजसेवी प्रसन्न सिंह उर्फ काजू सिंह) चकाई. भागलपुर निवासी समाजसेवी प्रसन्न सिंह उर्फ काजू सिंह द्वारा प्र्रखंड में पुन: सफाई अभियान प्रारंभ किया गया़ बताते चलें कि एक-दो माह पूर्व भी इनके द्वारा दो बार करीब एक सप्ताह तक सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने […]

सामाजसेवी ने पुन: चलाया सफाई फोटो 8(सफाई कराते समाजसेवी प्रसन्न सिंह उर्फ काजू सिंह) चकाई. भागलपुर निवासी समाजसेवी प्रसन्न सिंह उर्फ काजू सिंह द्वारा प्र्रखंड में पुन: सफाई अभियान प्रारंभ किया गया़ बताते चलें कि एक-दो माह पूर्व भी इनके द्वारा दो बार करीब एक सप्ताह तक सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया था.बताते चलें कि प्रसन्न सिंह करीब दर्जन भर सहयोगियों के साथ सुबह से लेकर शाम तक प्रखंड क्षेत्र के चकाई बाजार, निजी बस पड़ाव, जयप्रकाश चौक सहित आसपास के क्षेत्र में फैले कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया. सफाई कर्मियों द्वारा इस दौरान नालियों में जमें गंदे पानी में ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. बताते चलें कि इनके द्वारा सफाई को लेकर किये जा रहे प्रयास को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों पर भी अच्छा असर पड़ा है. वही उनके इस कार्य से चकाई वासी काफी अभिभूत नजर आये तथा अब चकाई के बाजार सहित चौक चौराहों पर पुर्व की तरह गंदगी तथा कूड़े कचरे का ढेर नजर नहीं आता है और व्यवसायी दुकानदार अपने दूकान के आगे डस्टबीन लगाकर कूड़ा कचरा उसमें जमा करते है़ यानि समाजसेवी के निस्वार्थ सफाई अभियान का गहरा असर चकाई में दिखने लगा है़ इस सफाई अभियान के बारे में पूछे जाने पर समाजसेवी ने बताया कि हम मानीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा छेड़े गये सफाई अभियान से प्रभावित होकर निस्वार्थ भाव से अपने घर से सैकडों मील दूर आकर चकाई को क्लीन चकाई एवं ग्रीन चकाई बनाने में जुटे है़ं वही सामाजसेवी द्वारा अपनी टीम लगाकर देवघर में भी नगर की साफ सफाई की जा रही है़ वही सफाई अभियान में लगे मजदूरों की मजदूरी भी प्रशन्न सिंह द्वारा खूद अपनी जेब से दी जाती है़ मौके पर पटना वीमेंस कालेज की छात्रा अंजली कुमारी, मुन्ना यादव, संतोष कुमार, गणेश कुमार सहित दर्जनों सहयोगी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें