28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह शराबबंदी नहीं, रश्वितखोरी की शुरुआत है: सांसद

यह शराबबंदी नहीं, रिश्वतखोरी की शुरुआत है: सांसद प्रतिनिधि4लखीसरायराज्य सरकार ने शराब बंदी नहीं बल्कि रिश्वत खोरी की शुरुआत की है. बंद करना ही है तो सरकार रिश्वतखोरी बंद कराये. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. सांसद ने कहा कि शराबबंदी की घोषणा कर राज्य सरकार […]

यह शराबबंदी नहीं, रिश्वतखोरी की शुरुआत है: सांसद प्रतिनिधि4लखीसरायराज्य सरकार ने शराब बंदी नहीं बल्कि रिश्वत खोरी की शुरुआत की है. बंद करना ही है तो सरकार रिश्वतखोरी बंद कराये. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. सांसद ने कहा कि शराबबंदी की घोषणा कर राज्य सरकार ने अवैध कमाई का दरवाजा खोल दिया है. यह नीतीश जी का नौटंकी है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश जी पूर्ण शराब बंदी चाहते हैं, तो सूबे के विधायक सहित जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक एवं उत्पाद अधीक्षक को गांधी मैदान में बुला कर वरदी की कसम खिलायें कि एक सिक्का घूस के तौर पर नहीं लेंगे. सांसद ने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद घूसखोरी काफी बढ़ जायेगी. दोषी लोगों को मोटी रकम लेकर छोड़ा जायेगा. मौके पर अमित उर्फ चिक्कू सिंह, प्रभात कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जिला लोजपा अध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान, साबिकपुर के पूर्व मुखिया हीरा राम आदि उपस्थित थे.फसल बीमा योजना कार्यक्रम या कृषक मेला आयोजित प्रतिनिधि4लखीसरायजिले के कृषि विज्ञान केंद्र हलसी में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सह कृषक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक अरविंद कुमार सिन्हा ने की. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में सांसद वीणा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल योजना से किसानों को क्षतिपूर्ति राशि मिल जायेगी. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लें, जिससे आप लोगों को फसल का क्षतिपूर्ति की राशि बीमा द्वारा प्राप्त हो सके. जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी और किसानों को इससे जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम के बाद किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर कृषि विभाग केंद्र के पदाधिकारी, वैज्ञानिक जिला कृषि कार्यालय कृषि समन्वयक व पदाधिकारी मौजूद थे. अगलगी में तीन आदिवासी घर जलेफोटो संख्या: 10-अगलगी में तबाह घर कजरापीरीबाजार थाना अंतर्गत पहाड़ी आदिवासी गांव बंगला बांध के पल्लट टोला में बुधवार की सुबह चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. इस घटना में तीन आदिवासी का घर पूरी तरह जल गया. पीडि़त मदन कोड़ा ने बताया कि उनका फूस के छप्पर वाला दो कमरा व उसमें रखी दो साइकिल के अलावे हाल ही में बैल की बिक्री का रखा 20 हजार नकदी, पांच मन अरहर, पांच मन आलू, दो पुत्रवधू का 10-10 भर का चांदी का आभूषण, ट्रंक में रखे बरतन, कपड़े आदि जल गये. महावीर कोड़ा की पत्नी गोंगी देवी ने बताया कि पांच हजार नकद के साथ ही दो मन आलू आदि जल कर गया. वहीं बहादुर कोड़ा के पुत्र पंकज के अनुसार इसका खपड़ैल का मकान पर रखे करीब 10 हजार रुपये का सोलर प्लेट, घर के अंदर रखा बड़ा बैटरी, कंबल व कपड़ा सहित सब कुछ जल गया. इसे लेकर पीड़ीतों ने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगायी है. पंप सेट चला कर आग पर पाया काबू आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. पास के करमु टोला स्थित कुएं से डीजल पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाया गया. ग्रामीण मंगल कोड़ा, जलित कोड़ा, सुधीर कोड़ा, दीपक यादव व योगेंद्र यादव आदि ने बताया कि सबों ने आग बुझाने में सहयोग किया. खराब पड़े चापाकल की नहीं हो रही मरम्मत फोटो संख्या:11 -खराब चापाकल कजरा. केंद्र से राज्य सरकार तक देशवासियों को स्वच्छ जल मुहैया कराने को बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है. वहीं कजरा के विभिन्न गांवों में दर्जनों चापाकल खराब पड़े हैं. जल स्तर की गिरावट से पानी सप्लाई व्यवस्था भी दम तोड़ती नजर आ रही है. कजरा के नरोत्तमपुर में करीब पौने दो करोड़ की लागत से बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा निर्मित जल मीनार अपने निर्माण के महज छह महीने बाद से शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. योजनानुसार आसपास के करीब आधा दर्जन गांव नरोत्तमपुर, बासुदेव, विक्रमपुर श्रीघना, नयना बगीचा, महादलित टोला के साथ ही बड़की व छोटकी मुसहरी में विभाग द्वारा पाइप बिछाया गया है, पर पानी सप्लाई नहीं हो पाती है. इससे ग्रामीणों को जल संकट से जूझना पर रहा है. इस बाबत श्री किसुन पंचायत के निवर्तमान मुखिया श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि पीएचइडी विभाग को कई बार इसकी जानकारी देकर दुरुस्त कराने की मांग की गयी, पर पीएचइडी के अभियंता के लगातार तबादला होने से लिकेज पाइप को दो सालो से दुरुस्त नहीं कराया जा सका है.द्वितीय मतदान पदाधिकारी को मिला प्रशिक्षण लखीसराय: बुधवार को आरलाल कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण लेखा योजना डीपीओ परशुराम सिंह एवं कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम कुमार की निगरानी में दो पाली में दिया गया. प्रशिक्षण में जयंत कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण में मतदाताओं को मतपत्र देने, बक्सा में वोट डालने, बक्सा बंद आदि के बारे में बताया गया. अब सड़कों पर नहीं लड़खड़ाते शराबी के कदम लखीसराय/सूर्यगढ़ामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सूबे में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की. इसको लेकर जिले में खुशी का माहौल है. बताते चलें कि जिले में देसी, विदेशी, वीयर एवं कम्पोजिट शराब दुकान मिला कर 34 दुकान संचालित थी. शाम ढलते ही इन दुकानों के पास भीड़ लगने लगती थी. शराब पीकर लोग जहां-तहां पड़े रहते थे. इससे इनके परिजनों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी. इतना ही नहीं समाज में लोग भी शराबी के परिजनों को हेय दृष्टि से देखते थे. प्रारंभिक दौर में नीतीश सरकार ने जब देसी शराब को बंद किया और विदेशी शराब की दुकान खोलने की बात हुई, तो लोगों खास कर महिलाओं ने जम कर विरोध किया. इससे नीतीश कुमार ने पूर्ण शराब बंदी की घोषणा कर दी. इस संबंध में महिला डाॅ इंद्र भारद्वाज ने बताया कि पूर्ण शराब बंदी से कितने ही घर उजड़ने से बच जायेंगे, क्योंकि कितने शराबियों की मौत शराब पीने से हो गयी. सरकार ने विलंब से निर्णय लिया, लेकिन दुरुस्त लिया, जो स्वागत योग्य है. वहीं अभिलाषा कुमारी ने बताया कि नीतीश सरकार खैनी, गांजा आदि पर भी पाबंदी लगा कर बिहार को नशा मुक्त बनाये. सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के मुताबिक सूबे में पूर्ण शराबबंदी का लोगों ने स्वागत किया है. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार वर्मा के मुताबिक सरकार के इस कदम से सामाजिक बदलाव आया है. यह कदम बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक के मुताबिक पहले यह कदम उठाया जाता, तो कई लोगों की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें