27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल रहा है मौसम, बरतें सावधानी

लखीसराय : गरमी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है और तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. तेज धूप में निकलने से लोग परहेज करने लगे हैं. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री गिर कर […]

लखीसराय : गरमी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है और तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. तेज धूप में निकलने से लोग परहेज करने लगे हैं. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री गिर कर 32 डिग्री था.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को तापमान चार डिग्री चढ़कर इस माह के अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इस मौसम में बच्चे हों या बड़े, सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. इस तरह के मौसम में आंख, चेहरा, बाल से जुड़ी परेशानी के साथ कई तरह की बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है.

तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव: ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.
शरीर से ज्यादा पसीना निकल जाने व पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन, डायरिया जैसी समस्या शुरू हो जाती है. इस लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. डॉक्टर के मुताबिक गरमी में दस्त-शूल के साथ वायरल बुखार, चिकेन पॉक्स, पीलिया, टाइफाइड, सर्दी-खांसी व दमा की बीमारी बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें