19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉल टैक्स पर शुल्क को ले कर्मी व विधायक के समर्थकों में नोंक-झोंक

लखीसराय : शनिवार की देर शाम लखीसराय-बड़हिया पथ में बालगुदर के समीप टॉल टैक्स गेट पर गलत साइड से वाहन को टॉल टैक्स गेट में प्रवेश कराने पर जब कर्मियों ने वाहन को रोका तो वाहन पर सवार लोगों व टॉल टैक्स गेट पर तैनात कर्मियों के बीच नोंक-झोंक हुई. बताया जाता है कि इस […]

लखीसराय : शनिवार की देर शाम लखीसराय-बड़हिया पथ में बालगुदर के समीप टॉल टैक्स गेट पर गलत साइड से वाहन को टॉल टैक्स गेट में प्रवेश कराने पर जब कर्मियों ने वाहन को रोका तो वाहन पर सवार लोगों व टॉल टैक्स गेट पर तैनात कर्मियों के बीच नोंक-झोंक हुई. बताया जाता है कि इस दौरा हाथापायी की घटना भी हुई. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद मामले की छानबीन के लिये पुलिस को भेजा गया है.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूर्यगढ़ा के राजद विधायक के अंगरक्षक एवं समर्थकों एवं टॉल टैक्स कर्मियों के बीच मारपीट हुई. इधर, घटना के संबंध में राजद के जिला प्रवक्ता भगवान यादव ने बताया कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद विधायक अपनी गाड़ी से लौट रहे थे तभी टॉल टैक्सकर्मियों ने गाड़ी रोक कर निर्धारित शुल्क देने को कहा.

जब विधायक के अंगरक्षक ने कर्मियों को समझाने की कोशिश की तो कर्मी अंगरक्षक से उलझ गये और बगैर शुल्क दिये गाड़ी गुजरने नहीं देने पर आमदा रहे. इसी को लेकर हल्की नोंक-झोंक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें