लखीसराय : रविवार की देर रात लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग में शर्मा गांव के समीप एक ऑटो पलट जाने से ऑटो चालक सहित सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल के महिला वार्ड में किया जा रहा है. जख्मी कामनी देवी, रजिया देवी, प्रतिमा देवी, शांति देवी, आदित्य कुमार, सुशील कुमार विभांशु आदि का इलाज जारी है. ग्रामीण लक्ष्मी कांत के अनुसार देवघर से दरभंगा के एक ही परिवार के सदस्य बच्चे का मुंडन करा कर ऑटो संख्या बीआर07-बीए5595 से दरभंगा लौट रहे थे.
इसी क्रम में करीब ग्यारह बजे शर्मा गांव के समीप ऑटो चालक सुशील कुमार ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ऑटो एक पत्थर से टकराते हुए पलटी गया. हादसे में चालक सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सबों का इलाज जारी है. चालक सुशील कुमार ने बताया कि थूक फेंकने के क्रम में ऑटो पत्थर से टकरा कर पलटी गया.