21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 फरियादियों ने जनता दरबार में लगायी गुहार

लखीसराय : गुरुवार को जिला समाहरणालय के जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह की अनुपस्थिति में एडीएम किशोरी चौधरी ने जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सात प्रखंडों के 30 फरियादियों ने सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, आंगनबाड़ी की समस्याओं को लेकर अपनी फरियाद सुनायी. प्रभारी जिला पदाधिकारी किशोरी चौधरी ने हर […]

लखीसराय : गुरुवार को जिला समाहरणालय के जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह की अनुपस्थिति में एडीएम किशोरी चौधरी ने जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सात प्रखंडों के 30 फरियादियों ने सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, आंगनबाड़ी की समस्याओं को लेकर अपनी फरियाद सुनायी.

प्रभारी जिला पदाधिकारी किशोरी चौधरी ने हर फरियादी की समस्याओं पर गौर करते हुए संबंधित विभाग को निष्पादन करने का आदेश दिया. जिले के हलसी प्रखंड के अंतर्गत गेरूआ पुरसंडा पंचायत के राम चरित्र सिंह ने कहा कि हुजूर मुखिया ने उनसे दो सौ वृक्ष व उसके पोषण के लिये चापाकल लगवा लिया परंतु आज तक राशि नहीं दी.

सारी राशि निकाल कर गबन कर लिया. इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाय. लखीसराय नगर परिषद आठ के पप्पू लेट ने जिलाधिकारी से अपने बच्चे का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराने की मांग की. चानन प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय की शिक्षिका अनीता कुमारी ने वेतन व अपनी समस्या की निदान हेतु आवेदन दी. बड़हिया प्रखंड के पाली निवासी बिरंची महतो, कृष्ण महतो ने कहा कि हुजूर में उनकी जमीन से मिट्टी काट कर ठेकेदार सड़क का निर्माण कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें