बालक वर्ग के छह व बालिका वर्ग के छह खिलाड़ी चयनित फोटो संख्या:20- म.वि. कजरा में वॉलीबॉल खेलते प्रतिभागीकजरा: शिक्षांचल स्तरीय तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मध्य विद्यालय कजरा के मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शिक्षक प्रवीण कुमार के देख-रेख में आयोजित की गई. जिसमें रघु कुमार नवकाडीह उरैन सीआरसी, शिशिर कुमार व रोहित कुमार , शोभनी सीआरसी के शिवम कुमार, लोशघानी सीआरसी के रितेश कुमार, सोनी कुमार, लाडली कुमारी, सुमित्रा कुमारी एवं बालिका वर्ग में लवली कुमारी, सोनी कुमारी, लाड़ली कुमारी, सुमित्रा कुमारी नेहा कुमारी सभी सीआरसी नवकाडीह को को अंतु कुमारी सीआरसी लोशघानी के विजयी घोषित किये गये. जबकि बालक वर्ग के अतिरिक्त प्रतिभागी सीआरसी शोभनी के विफल कुमार व सीआरसी घोघी बरियारपुर के अमित कुमार एवं बालिका वर्ग क सीआरसी मसुदन क अन्नु कुमारी व शालिनी कुमारी के साथ ही सीआरसी लोशघानी के पूजा कुमारी मौजूद थे.बड़हिया में एक्सिस बैंक एटीएम का उद्घाटन फोटो संख्या: 23-एटीएम का उदघाटन करते एप प्रबंधक बिमलेश कुमार बड़हिया: सर्विस क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक एक्सिस बैंक लखीसराय शाखा के अंतर्गत बड़हिया में नया एटीएम का उद्घाटन में बैंक के उप प्रबंधक श्री बिमलेश कुमार चौबे के द्वारा किया गया. इस मौके पर उप प्रबंधक श्री चौबे ने कहा कि सर्विस क्षेत्र में हमारा एक्सिस बैंक लगातार 5 साल से अग्रणी बैंक है और सर्विस को हमलोग लखीसराय जिले में भी बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत है. इस मौके पर श्री चौबे ने बताया कि एटीएम से नकद नकद निकासी के अलावे और भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे मोबाइल नंबर अपडेशन, बीमा पॉलिसी की जमा, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, सुविधाए भी उपलब्ध हैं. ट्रांसफर के अलावे अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इस मौके पर बैंक कर्मी अवनीश कुमार बंटी, सुसात नंदन, सौरभ कुमार, अनीमेरा, अंकुर के अलावे कई अन्य लोग उपस्थित थे.नद्यांचल क्रिकेटर टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटनफोटो संख्या: 22- खिलाडि़यों परिचय प्राप्त करते सूर्यगढ़ा विधायक प्रहृलाद यादवमेदनीचौकी: प्रखंड के कवादपुर पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल माणिकपुर के खेल मैदान मे बुधवार को नंद्यांचल क्रिकेेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद यादव व पंचायत मुखिया कुमकुम देवी द्वारा किया गया.मौके पर विधायक श्री यादव ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों को खेल भावना से क्रिकेट खेलने को कहा. उन्होंने कहा कि दिल से हमारा शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने खेल को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्ववासन किया. मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य कैलाशपति महतो राजद राज्य परिषद सदस्य भगवान यादव, पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद कु शवाहा, जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष टोरलपुर मुखिया पप्पू यादव, डॉ. उदय शंकर, कवादपुर मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, दीपक पटेल अरमा मुखिया प्रतिनिधि केदार प्रसाद आदि मौजूद थे. उद्घाटन मैच केबीसीसी खावा वंशीपुर व आरसीसी रामपुर के बीच खेला गया. 1135 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज सात शिक्षकफोटो संख्या: 21- खुले मैदान पढ़ते बच्चेमेदनीचौकी: प्रखंड का सबसे पुराना शिक्षण संस्थान श्री जाकिर हुसैन राजकीय बुनियादी विद्यालय सूर्यगढ़ा इन दिनों उपेक्षित पड़ा हुआ है. विद्यालय की स्थापना 1925 में हुई. पढ़ाई को लेकर इसका अतीत शानदार रहा है. जबकि वर्तमान में इस विद्यालय में 1135 बच्चे नामांकित हैं. कक्षाएं ग्यारह हैं जबकि प्रधानाध्यापिका सहित शिक्षक कुल सात हैं. विद्यालय में दो सौ मुस्लिम छात्र हैं जबकि उर्दू के एक भी शिक्षक नहीं हैं. अंग्रेजी व संस्कृत भाषा विषय पढ़ाने के लिए भी शिक्षक नहीं है. जिससे अंगे्रजी, उर्द, संस्कृत की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण हैं. कुल कमरे हैं. जिनमें तीन नये हैं. एक मे कार्यालय चल रहा है. नये पुराने कुल 25 बेंच-डोक हैं. विद्यार्थियों की की औसत उपस्थिति 525 हैं. स्कूल में एक भी चापाकल चालू अवस्था में नहीं हैं. एनएच 80 पार करके स्थानीय डाक बंगला जाकर बच्चे पानी पीते हैं . शिक्षकों के लिए शौचालय तक नहीं है. शिक्षकों को नवंबर व दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला है. प्रधानाध्यापिका झूना कुमारी कहती हैं कि विद्यालय की समस्याओं के बारे में आला अधिकारियों से आवेदन किया जा चुका है. लेकिन स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता का निधनबड़हिया. सामाजिक कार्यकर्ता पैंसठ वर्षीय सत्य नारायण सिंह के आकस्मिक निधन से बड़हिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. बड़हिया दानी टोला वार्ड संख्या बारह के निवासी स्व. कपिल सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह नयी पीढ़ी में शिक्षा का विकास कार्य से जुड़े रहने के साथ-साथ अनेक सामाजिक कायार्ें से जुड़े रहे. समाज सेवी के निधन से मर्माहत सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह, कृ ष्ण मोहन सिंह, शेखर कुमार ,शंकर कुमार, अजय कुमार समेत अनेक और खास लोगों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दिये. स्व. सत्य नारायण सिंह उर्फ सातो दा अपने पिछे विधवा पत्नी दो पुत्र और दो पुत्री सहित सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये.आदान-प्रदान का पर्वबड़हिया. बिहार का प्रमुख संदेशों के आदान-प्रदान का पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर रेलगाडि़यों में चल रही भारी भीड़ के बीच बुधवार का बड़ी संख्या में रेल प्रशासन द्वारा रेलगाडि़यों का परिचालन रद्द किये जाने से बड़हिया सहित आसपास के स्टेशनों पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पटना की ओर जाने वाली 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटर सिटी, 18222 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, 13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस,12367 अप विक्रमशीला एक्सप्रेस, 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस , बरौनी की जाने वाली 13019 अप हावड़ा काडगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 18181 अप टाटा छपरा लिंक एक्सप्रेस आदि प्रमुख गाडि़यां को एक साथ रद्द किये जाने से सौगात पहुंचाने वाले यात्रियों की भीड़ के साथ अन्य यात्रियों क ो भी वर्णनातीत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं आगामी गुरुवार को 13235 अप एवं 13236 डाउन साहेबगंज इंटर सिटी तथा 18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. रेल प्रशासन द्वारा लंबी दूरी के साथ कम दूरी के मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ी का को अनावश्यक रूप से रद्द किये जाने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. रमेश कुमार, मो. मुस्ताक आलम, रंजीत कुमार आदि ने कहा कि रेलवे प्रशासन संवेदनहीन हो कर रेल भाड़ा बढ़ा रही है और यात्री सुविधा कम कर रही है.पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ने लगी सरगर्मी बड़हिया. प्रखंड में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत के आरक्षित पद को लेकर पंचायत चुनाव लड़ने को इच्छुक प्रत्याशियों में ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक माथा पच्ची लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया पद के संभावित आरक्षण को लेकर मचा हुआ है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर पंचायत का मुखिया पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है. जबकि 13 जनवरी को एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है कि लक्ष्मीपुर पंचायत का मुखिया पद अनारक्षित महिला के लिए है. सत्य क्या है यह बताने के लिए तत्काल विभाग तैयार नहीं हैं. बड़हिया प्रखंड के पंचायतों की संभावित सूची में पाली पंचायत का मुखिया पद अनु सूचित जाति महिला, पंचायत समिति सदस्य 1 नं. और अनारक्षित महिला, एलनीघाट पंचायत मुखिया पद अनारक्षित महिला तथा पंचायत समिति सदस्य अनुसूचित जाति महिला, गिरधरपुर पंचायत मुखिया पद अनारक्षित अन्य, पंचायत समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग, डुमरी पंचायत मुखिया पद अनारक्षित अन्य, पंचायत समिति सदस्य नं 5 अनारक्षित महिला, पंचायत समिति सदस्य नं 6 अनारक्षित अन्य. गंगासराय पंचायत मुखिया पद अनारक्षित अन्य, पं. स. स. अनारक्षित , नं 8 और 9 अनारक्षित अन्य. लक्ष्मीपुर पंचायत मुखिया पद पिछड़ा वर्ग महिला, पं. स. स. नं 10 और 11 अनारक्षित अन्य, खुटहाडीह पश्चिम मुखिया पद अनारक्षित अन्य, पं. स. स. अनारक्षित महिला. खुटहा पूर्वी चेतनटोला पंचायत मुखिया पद अनारक्षित अन्य तथा पं.स.स. पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. बड़हिया प्रखंड का जिला परिषद नं. 1 अनारक्षित महिला के लिए संभावित सूचि में शामिल है. संभावित सूची क आलोक में बड़हिया प्रखंड क जिला परिषद संख्या एक और लखीसराय प्रखंड के जिप संख्या सात से पूर्व जिप अध्यक्ष चंदा देवी और पूर्व विधायक फुलैना सिंह अपनी पत्नी की उम्मीदवारी को लेकर दोनों क्षेत्रों की की नब्ज टटोल रहे हैं. ज्ञात हो कि चंदा देवी के पति अरुण कुमार सिंंह उर्फ सिखर सिंह तथा पूर्व विधायक फुलैना सिंह का पैतृक ग्राम खुटहा ही है. जिप संख्या 07 से वर्तमान में जिप अध्यक्ष सुदामा देवी सचिव हैं. सड़क निर्माण कार्य को लेकर परेशानीबड़हिया. सड़क पर लगे बिजली के पोल प्राक्कलन के निर्देशानुसार हटाये बगैर बड़हिया नगर में एनएच 80 का जीर्णोद्वार कार्य मनमाने तरीके से निर्माण कराने, वाहन की ठोकर से बिजली का पोल टूट जाने के कारण बड़हिया नगर की विद्युत आपूर्ति विगत आठ घंटे से ठप है तथा सड़क जाम की समस्या से राहगीर परेशान हो रहे हैं. बड़हिया क सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि सड़क पर गाड़े विद्युत अभियंता ने जवाबदेही निर्माण करा रही एजेन्सी सीएनसी की है. सहायक विद्युत अभियंता ने दिलाते कहा कि निर्माण एजेंसी सीएनसी के मैनेजमेंट से बात हो चुकी है. जल्द ही युद्ध स्तर पर सड़क पर गाड़े गये बिजली पोल को सड़क से दस फिट दूर हटाने का कार्य कराया जायेगा. दूसरी ओर बिजली पोल टूटने से विद्युत सेवा नगरी की बाधित होने से पीने क पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही सड़क जाम समस्या से बड़हिया नगर के राहगीर हलकान हो रहे हैं.
Advertisement
बालक वर्ग के छह व बालिका वर्ग के छह खिलाड़ी चयनित
बालक वर्ग के छह व बालिका वर्ग के छह खिलाड़ी चयनित फोटो संख्या:20- म.वि. कजरा में वॉलीबॉल खेलते प्रतिभागीकजरा: शिक्षांचल स्तरीय तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मध्य विद्यालय कजरा के मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शिक्षक प्रवीण कुमार के देख-रेख में आयोजित की गई. जिसमें रघु कुमार नवकाडीह उरैन सीआरसी, शिशिर कुमार व रोहित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement