27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपी यादव के जयंती पर मैराथन दौड़ व चत्रिकला प्रतियोगिता आयोजित

डीपी यादव के जयंती पर मैराथन दौड़ व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी प्रतिनिधि : मुंगेर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डीपी यादव के 80 वें जयंती पर देवेंद्र प्रसाद यादव फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में सोमवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. पोलो मैदान […]

डीपी यादव के जयंती पर मैराथन दौड़ व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी प्रतिनिधि : मुंगेर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डीपी यादव के 80 वें जयंती पर देवेंद्र प्रसाद यादव फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में सोमवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. पोलो मैदान में आयोजित दौड़ का उद्घाटन विधायक विजय कुमार विजय एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया. मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में कृष्ण कुमार, प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार एवं बालिका वर्ग में अंशु कुमारी, सना प्रवीण एवं शिवानी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि मंगलवार को अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय में बच्चों के बीच चित्रकला, रंगोली, सुलेख, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि डीपी यादव सिर्फ नेता नहीं थे वे एक अच्छे व्यक्ति, चिंतक, शिक्षाविद के साथ-साथ लेखक भी थे. वे हमेशा मुंगेर के विकास के लिए चिंतित रहते थे. डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा था. उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्य में केंद्रीय विद्यालय जमालपुर, नेहरू युवा केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर महत्वपूर्ण है. इसकी स्थापना में उनका बड़ा योगदान रहा और ये संस्थाएं मुंगेर के विकास को बढ़ा रही है. शुभ्रा यादव ने कहा कि मेरे पिताजी को मुंगेर एवं मुंगेर के वासियों से इतना लगाव था कि हमलोगों को हमेशा बताते थे कि आज हमलोग जो भी हैं वो मुंगेर की जनता के बदौलत है. कुछ करने का मौका मिले तो मुंगेर को छोड़ना नहीं. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, युगल किशोर राय, जफर अहमद, अशोक शर्मा, कैलाश चौधरी, निशा भारती, प्रो. रीता महतो, शिशिर कुमार लालू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें