वाहन चेंकिंग अभियान चलाप्रतिनिधि, लखीसरायजिलाधिकारी उदय कुमार एवं एसपी अशोक कुमार के संयुक्त निर्देश पर ओवर लोडिंग वाहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार की देर रात समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ पर डीटीओ आलोक कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सघन ओवर लोडिंग वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 20 बालू लदे ओवर लोड वाहन को जब्त कर गांधी मैदान एवं पुलिस लाइन में जमा किया गया. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने कहा कि वाहनों पर लगाम लगाने एवं ओवर लोड वाहन को रोकने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान में जमुई मोड़ के पास से गुजर रहे वाहन की जांच की गई कई वाहन चालक वाहन छोड़ कर भाग गये जिस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर के टाउन थाना के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में तीन लोडिंग के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अभियान के दौरान सदर डीएसपी कुंदन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे. सौंदर्यीकरण करण की मांगलखीसराय: मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से बड़हिया में स्टेडियम तथा तलाबों की सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मिनी अयोध्या और मिनी डेन मार्क के रूप में प्रसिद्ध बड़हिया नगर पालिका के बड़ी पोखर निमिया तालाब, लखीसराय के नयाबाजार अष्टघटटी पोखर, का सौंदर्यीकरण अविलंब करायी जाये. जिससे छठ पर्व के समय में पर्व करने में आसानी हो वही मवेशी अस्पताल से सटे फुटबाॅल के बड़े मैदान में भव्य स्टेडियम का निर्माण अविलंब कराने की मांग की है. मांग मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के महा सचिव नेपाल झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधिव्यवस्था नियंत्रित करवाने की मांग की है उन्हों कहा कि हत्या लूट, छिनतई, राहजनी, रंगबाजी, दुष्कर्म, महिला अपराध, अपहरण आदि की घटनाएं दिन चर्या बन चुकी है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बन अपराधों को बढ़ावा दे रहे है. जंगल राज की पुर्ण वापसी का संदेश आ रहा है. वही केन्द्र प्रायाेजित वित्तिय योजनाओं का जनहित में प्रचार प्रसार करवाने की गुहार जिलाधिकारी से लगायी है.
Advertisement
वाहन चेंकिंग अभियान चला
वाहन चेंकिंग अभियान चलाप्रतिनिधि, लखीसरायजिलाधिकारी उदय कुमार एवं एसपी अशोक कुमार के संयुक्त निर्देश पर ओवर लोडिंग वाहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार की देर रात समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ पर डीटीओ आलोक कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सघन ओवर लोडिंग वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement