19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : 20 जनवरी तक बराज का प्राक्कलन बनाने का नर्दिेश : मंत्री

हेडिंग : 20 जनवरी तक बराज का प्राक्कलन बनाने का निर्देश : मंत्री- कुंदर जलाशय योजना बियर को बराज में तब्दील किया जायेगाफोटो संख्या:09-कुुंदर जलाशय योजना का निरीक्षण करते सिंचाई मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह.प्रतिनिधि, लखीसराय/चाननजल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लखीसराय के चानन प्रखंड व जमुई जिले की […]

हेडिंग : 20 जनवरी तक बराज का प्राक्कलन बनाने का निर्देश : मंत्री- कुंदर जलाशय योजना बियर को बराज में तब्दील किया जायेगाफोटो संख्या:09-कुुंदर जलाशय योजना का निरीक्षण करते सिंचाई मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह.प्रतिनिधि, लखीसराय/चाननजल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लखीसराय के चानन प्रखंड व जमुई जिले की सीमा पर अवस्थित 1960 में स्थापित कुुंदर जलाशय योजना का जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, टेक्निकल अभियंताओं के साथ करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुंदर जलाशय योजना बियर को बराज में तब्दील किया जाये. इसके लिए 20 जनवरी तक प्राक्कलन बनाकर देने का निर्देश दिया. उन्होंने अपने सांसद के कार्यकाल में कुंदर जलाशय योजना को दुरुस्त करने के लिए जल संसाधन विभाग से राशि भी दिलवायी थी, लेकिन किसानों के लिए उपयोगी साबित नहीं हुई. कहा कि वह जल संसाधन विभाग के मंत्री बनते ही अधिकारियों के साथ पहला कुंदर जलाशय योजना का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोरवे, बासकुंड जलाशय योजना को भी अमली जामा पहनाया जायेगा. उन्होंने केनाल की सफाई कराने का भी निर्देश दिया, ताकि किसानों को पटवन के लिए सिंचाई की सुविधा आसानी से मिल सके. इससे चानन व सूर्यगढ़ा प्रखंड के किसानों को दाल-रोटी आसानी से मिल सके. मंत्री ने कहा कि कुंदर बियर को बराज में बदलने से यहां के किसानों की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. निरीक्षण के क्रम में मंत्री कुंदर बियर को देख कर भड़क गये, क्योंकि दाहिने साइट के केनाल में पानी का बहाव नहीं हो रहा था, जबकि बायें साइड के केनाल में पानी का बहाव हो रहा था. उन्होंने कार्य में लापरवाही को लेकर कार्यवाई की बात कही. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अभियंता भागलपुर इंदु कुमार, अंजनी कुमार, जिलाधिकारी उदय कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अभियान एएसपी रजनीश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, एसी केडी राम, कार्यपालक अभियंता ब्रजेश चौधरी, सिंचाई विभाग के रघुवंश प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें