भाकपा का 90वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया फोटो : 4(स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते भाकपा नेता.जमुई. स्थानीय भाकपा कार्यालय में रविवार को पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-बाजे के साथ पूरे बाजार में जुलूस निकाला और पार्टी के समर्थन में जम कर नारे लगाये. इसके पश्चात जिला कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ जिला सचिव नवल किशोर सिंह एवं अन्य भाकपा नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि भाकपा स्थापना काल से लेकर आज तक कई पायदानों से गुजरते हुए अपनी 90 वां वर्ष पूरा कर चुकी है. इस दौरान राष्ट्रीय मुक्ति संग्राम से लेकर आजादी के बाद पार्टी के भीतर और बाहर कई तरह के संकट आये,लेकिन हमलोगों ने लाल झंड़े को अपनी कंधे पर रख कर हर जोर जुल्म के खिलाफ अपना क्रांतिकारी अभियान जारी रखा. उन्होंने बताया कि आगामी 30 दिसंबर को पटना के नृत्य कला मंदिर में पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जिसमें जिले से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर सशक्त बनाये, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाय सके. इस अवसर पर मुरारी तुरी,गजाधर रजक,राजेंद्र प्रसाद सिंह,रूपेश कुमार सिंह,सुनील सिंह,जयप्रकाश रावत समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाकपा का 90वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
भाकपा का 90वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया फोटो : 4(स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते भाकपा नेता.जमुई. स्थानीय भाकपा कार्यालय में रविवार को पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-बाजे के साथ पूरे बाजार में जुलूस निकाला और पार्टी के समर्थन में जम कर नारे लगाये. इसके पश्चात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement