कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ फोटो : 1(दीप प्रज्वलित कर कृषि मेला का उद्घाटन करते श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य. जमुई. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी तथा जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार कृषि को उद्योग का दर्जा देकर आधुनिक बनाने में जुटी हुई है, ताकि किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकें. किसानों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराने के लिए दूसरे प्रदेशों में प्रशिक्षण हेतु भेज रही है. ताकि किसान आधुनिक से अवगत होकर बेहतर तरीके से खेती कर सकें. किसान कृषि मेला में यंत्र संयंत्र की खरीदारी कर आधुनिक तकनीकों से खेती करके अपने घरों में खुशहाली ला सकते हैं. वर्तमान समय में पढ़े लिखे युवा भी खेती को अपना जीविका का साधन बना रहे हैं. सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने किसानों से यंत्र संयंत्र के माध्यम से बेहतर तरीके से खेती करने और कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार ने कृषि के क्षेत्र में पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है और बिहार के किसान भी आधुनिक विधि से खेती करके व्यापक पैमाने पर मुनाफा कमा रहे है. इस अवसर पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ
कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ फोटो : 1(दीप प्रज्वलित कर कृषि मेला का उद्घाटन करते श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य. जमुई. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी तथा जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement