27 साल से बिना भवन का ही चल रहा न्यू जिला स्कूल न प्रयोगशाला न पुस्तकालय, फिर भी कहलाता राजकीय उच्च विद्यालय फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : न्यू जिला स्कूल, मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर जी हां! जिले में कई ऐसे उच्च विद्यालय हैं जिन्हें न अपना प्रयोगशाला है और न ही पुस्तकालय. जहां बिना प्रायोगिक शिक्षा के ही छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. इस तरह के पढ़ाई में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करनी भी बेईमानी होगी. ऐसे ही विद्यालयों में से एक राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल भी है. जहां प्रयोगशाला व पुस्तकालय की कोई व्यवस्था ही नहीं है.बिना भवन का ही चल रहा विद्यालयराजकीय उच्च विद्यालय न्यू जिला स्कूल की स्थापना वर्ष 1988 में हुई. किंतु पिछले 27 साल में इस विद्यालय को अपना भवन तक नसीब नहीं हो पाया. जिसके कारण विद्यालय की स्थापना से ही यह विद्यालय पुराने जिला स्कूल में ही शिफ्ट हो कर संचालित हो रहा है. जिसे कक्षा संचालन के लिए महज दो व कार्यालय संचालन के लिए एक कमरे उपलब्ध कराये गये हैं. इस विद्यालय में नवम व दशम वर्ग मिला कर कुल नामांकित छात्रों की संख्या 170 है. नहीं है प्रयोगशाला व पुस्तकालयविद्यालय को भले ही माध्यमिक का दर्जा प्राप्त हो, किंतु यहां प्रयोगशाला व पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण छात्रों को विज्ञान विषय की लिखित शिक्षा तो मिल जाती है किंतु प्रयोगशाला के अभाव में छात्रों का प्रायोगिक क्रियाकलाप नहीं हो पाता है. वहीं पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्रों को विद्यालय में पुस्तकों की सुविधा नहीं मिल पा रही है.कहते हैं प्रभारी प्राचार्यप्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया प्रयोगशाला व पुस्तकालय की कल्पना तो तब की जा सकती है, जब विद्यालय को अपना भवन हो. पिछले साल प्रयोगशाला के उपकरणों की खरीदारी के लिए राशि भी आयी थी. किंतु जब प्रयोगशाला ही नहीं है तो उपकरणों की खरीदारी करने से क्या फायदा होगा.
Advertisement
27 साल से बिना भवन का ही चल रहा न्यू जिला स्कूल
27 साल से बिना भवन का ही चल रहा न्यू जिला स्कूल न प्रयोगशाला न पुस्तकालय, फिर भी कहलाता राजकीय उच्च विद्यालय फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : न्यू जिला स्कूल, मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर जी हां! जिले में कई ऐसे उच्च विद्यालय हैं जिन्हें न अपना प्रयोगशाला है और न ही पुस्तकालय. जहां बिना प्रायोगिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement