21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी ने पुत्री के विवाह में दिया सहयोग का आश्वासन

समाजसेवी ने पुत्री के विवाह में दिया सहयोग का आश्वासन फोटो : 15(रोजी प्रवीण की माता अंगूरी खातून व पिता मो इस्लाम शाह.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी रिक्शा चालक मो इस्लाम शाह की द्वितीय पुत्री रोजी प्रवीण के विवाह में समाजसेवी ई आईपी गुप्ता ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन […]

समाजसेवी ने पुत्री के विवाह में दिया सहयोग का आश्वासन फोटो : 15(रोजी प्रवीण की माता अंगूरी खातून व पिता मो इस्लाम शाह.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी रिक्शा चालक मो इस्लाम शाह की द्वितीय पुत्री रोजी प्रवीण के विवाह में समाजसेवी ई आईपी गुप्ता ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. समाजसेवी श्री गुप्ता ने बताया कि मो इस्लाम साह के नाजुक हालात को देख कर ही यह निर्णय लिया है. साथ ही बताया कि बेटी तो बेटी होती है. बेटी की असहाय लड़की की शादी जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग देकर अच्छा महसूस होता है. समाजसेवी श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि मो इस्लाम शाह अपनी द्वितीय पुत्री रोजी प्रवीण के विवाह के लिए चंदा कर रहे हैं. यह सूचना पाते ही मेरे अंदर उनका सहयोग करने की इच्छा जागृत हुई.बताते चलें कि समाजसेवी श्री गुप्ता जिले बरहट प्रखंड क्षेत्र के टेंगहारा निवासी सुरेंद्र राय,नीमारंग निवासी शिवरतन,गुर्दा रोग से पीडि़त शिक्षक रामप्रवेश सहित कई जरुरतमंद लोगों को सहयोग कर अपनी समाजसेवी भावना को प्रेरित कर चुके हैं.समाजसेवी गुप्ता ने समाज के सामर्थ्यवान लोगों से अपील करते कहा कि अपने अंदर सेवा भाव पैदा कर जरुरतमंद लोगों का सहयोग अवश्य करें, जिससे गरीब लोगों का कल्याण हो सके. साथ ही कहा कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई दूसरा धर्म नहीं है. इस्लाम नगर निवासी अंगूरी खातुन ने बतायी कि पति इस्लाम साह रिक्शा चला कर ही सात बेटी व दो बेटा का पालन-पोषण करते रहे हैं. बेटी की शादी की उम्र को देखते हुए तथा आमदनी कम होने के कारण ही शादी को लेकर चंदा मांगने का काम कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें