इलाज के अभाव में युवक की मौत फोटो संख्या:02-आर्थिक सहायता देते जिप प्रतिनिधि मेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के शाहनगर हल्दी गांव में अर्थाभाव में इलाज नहीं हो सकने के कारण गरीब महादलित रामविलास दास के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गयी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बीते छह माह से बीमार चल रहा था. उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी. स्थानीय गरीब मजदूरों ने चंदा करके उसे इलाज के लिये पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भरती कराया. ग्रामीण हीरो कुमार तांती, मुकेश तांती, पवन साव, टुनटुन तांती, रामकुमार साव, पवन तांती, मोहन तांती, पंकज राय, अरविंद तांती आदि ने युवक को इलाज कराने में आर्थिक सहयोग किया. लेकिन मंहगा इलाज के कारण अर्थाभाव में उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. मृतक के माता-पिता के अलावे छह बहन व तीन भाइयों की चित्कार से माहौल गमगीन हो रहा था. गांव में दिन भर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. जिला परिषद प्रतिनिधि सह यश लोक सेवा संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने मृतक के दाह संस्कार के लिये दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. जबकि पंचायत के द्वारा मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्ठी योजना का लाभ महादलित परिवार को नहीं मिल पाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
इलाज के अभाव में युवक की मौत
इलाज के अभाव में युवक की मौत फोटो संख्या:02-आर्थिक सहायता देते जिप प्रतिनिधि मेदनीचौकी. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के शाहनगर हल्दी गांव में अर्थाभाव में इलाज नहीं हो सकने के कारण गरीब महादलित रामविलास दास के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गयी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बीते छह माह से बीमार चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement