मेदनीचौकी : ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बढ़ी ठंड ने क्षेत्र में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. लोग घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं. जबकि दैनिक कर्मी रिक्सा, ठेला, ऑटो,ट्रेक्टर आदि वाहन चालकों को ठंड में निकलना ही पड़ता है. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोक दी है.
सुबह छह बजे खुली मुंगेर-पटना बस रविवार को 12 बजे दिन में पटना पहुंची. देर सुबह तक वाहन लाइट जला कर चल रहे थे. ठिठुरती ठंड से बचने के लिये लोग अपने घरों में आग की तपिश में गरमा रहे थे. गरीबों का हीटर व वार्मर अलाव ही होता है.अलाव के लिये लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से गरीब लोग बाजार में कार्टून, टायर आदि जला कर ठंड से बच रहे हैं.