28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

अवैध शराब बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्जमेदनीचौकी. मेदनीचोकी थाना क्षेत्र के खावा टाल में किऊल नदी के किनारे महुआ शराब की भट्ठी को पुलिया द्वारा ध्वस्त कर अवैध धंधा कर रहे झपानी निवासी सिकंदर पासवान व बब्बन यादव के खिलाफ धारा 271, 272, 290 भादवि व उत्पाद अधिनियम के तहत मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी […]

अवैध शराब बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्जमेदनीचौकी. मेदनीचोकी थाना क्षेत्र के खावा टाल में किऊल नदी के किनारे महुआ शराब की भट्ठी को पुलिया द्वारा ध्वस्त कर अवैध धंधा कर रहे झपानी निवासी सिकंदर पासवान व बब्बन यादव के खिलाफ धारा 271, 272, 290 भादवि व उत्पाद अधिनियम के तहत मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधितबड़हिया. शनिवार की रात बड़हिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच 80 किनारे अज्ञात ट्रक ने बिजली के खंभे में ठोकर मार दिया. इससे 11 हजार वोल्ट का चार पोल का विद्युत तार टूट कर गिर गया व बड़हिया नगर अंधेरे में डूब गया. नगर फीडर वाले बड़हिया नगर क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी विगत 16 घंटे से विद्युत आपूर्ति विहीन है. लोगों में सीधे पानी आपूर्ति वाले बड़हिया नगर क्षेत्र में पीने के पानी के लिये हहाकार मचा हुआ है. मोबाइल व लैपटाॅप की सुविधा भी विद्युत आपूर्ति की भेंट चढ़ गयी है. उधर एनएच पर सड़क जाम की समस्या विगत 16 घंटे से बनी हुई है. महाजाम के कारण एनएच पर पांच लम्बी वाहनों की कतार लगी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई अता-पता नहीं है. स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहन का परिचालन धीमी गति से हो रहा है. इधर सहायक विद्युत अभियंता मो कैशर जमाल ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से तार जोकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है. शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें