लखीसराय : जीआरपी पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप से किसी भी प्रकार के यात्री वाहन को स्टैंड के समीप लगाने से मना करते हुए हिदायत दी गयी है. कहा गया है कि अगर कोई वाहन स्टेशन के आस पास लगा देखा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहींं अवैध रूप से संचालित दुकानों को भी हटा दिया गया है.
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहींं दूसरी ओर ऑटो स्टैंड में नहीं लगाने देने से चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालक मुख्य सड़क पर ही ऑटो लगा कर अपनी वाहनों में यात्री को बैठाते हैं. वहीं लंबी दूरी वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सूर्यगढ़ा की आरे जाने वाले यात्री को पार्किंग से चलने में फायदा होता था अब ऑटो से विद्यापीठ चौक पहुंचना पड़ता है उसके बाद वाहन से दूसरे वाहन से अन्य जगह जाना होता है.
ज्ञात हो कि गुरुवार को एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी थी व एक गंभीर रुप से घायल हो गये थे जिसको लेकर पुलिस और यात्री में पथराव व लाठी चार्ज भी हुआ. जिसके बाद से जीआरपी पुलिस ने शख्त हिदायत देकर सभी प्रकार के दुकानों को बंद कर दिया गया है.
किसी प्रकार की स्टेशन के समीप दुकान नहीं लगाने दिया जा रहा है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कई दिनों से अवैध दुकान व पार्किंग को लेकर शिकायत मिल रही थी. अवैध रूप से लगे दुकान व वाहन को वहां पर नहीं लगाने का आदेश दिया गया है.