भारत को पूर्ण साक्षर बनाना पीएम का सपना फोटो 11 (कार्यक्रम में भाग लेते विधायक डा. रवींद्र यादव व अन्य)दशरथ मांझी कौशल विकास के तहत भी चलाया जा रहा है कार्यक्रम प्रतिनिधि , झाझा देश में कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजना चला रही है़ जिससे देश में शिक्षा की एक नयी गाथा लिखी जा सके़ हर भारतीय को साक्षर बनाना हमारे माननीय प्रधानमंत्री का सपना है़ उक्त बातें स्थानीय राज कंप्यूटर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा. विधायक श्री यादव झाझा जैसे क्षेत्र के लिए आधुनिक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए संस्था के कार्यकलाप की सरहाना किया. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर से संबंधित सभी तरह की योजनाएं केंद्र प्रायोजित है़ नेशनल डिजिटल लिटरेसी मिशन के तहत कंप्यूटर साक्षर करने के लिए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है़ कंप्यूटर सेंटर के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ बच्चों को सही शिक्षा देते रहें. इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वालित कर किया गया. मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान की भी प्रस्तुति किया गया़ मौके पर उपस्थित कंप्यूटर सेंटर के राजेश कुमार व संजय मिश्रा ने बताया कि दशरथ मांझी कौशल विकास के तहत भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ इस दौरान माननीय विधायक के हाथों बच्चों के बीच बैग एवं अन्य सामग्रियां भी वितरित किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, माधुरी पासवान, बिजय अग्रहरी, दिलीप झा, बीडीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय समेत कई लोग मौजूद थे़
Advertisement
भारत को पूर्ण साक्षर बनाना पीएम का सपना
भारत को पूर्ण साक्षर बनाना पीएम का सपना फोटो 11 (कार्यक्रम में भाग लेते विधायक डा. रवींद्र यादव व अन्य)दशरथ मांझी कौशल विकास के तहत भी चलाया जा रहा है कार्यक्रम प्रतिनिधि , झाझा देश में कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजना चला रही है़ जिससे देश में शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement