21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता के आधार पर हुआ सुलह

समझौता के आधार पर हुआ सुलह तारापुर : तारापुर थाना परिसर में बुधवार को दो पक्षों के बीच समझौता के आधार पर सुलह कराया गया. सीओ विद्यानंद राय एवं थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने वंशीपुर गांव में अरुण सिंह एवं ब्रह्मदेव सिंह के बीच रास्ता का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था जिसे आपसी समझौते […]

समझौता के आधार पर हुआ सुलह तारापुर : तारापुर थाना परिसर में बुधवार को दो पक्षों के बीच समझौता के आधार पर सुलह कराया गया. सीओ विद्यानंद राय एवं थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने वंशीपुर गांव में अरुण सिंह एवं ब्रह्मदेव सिंह के बीच रास्ता का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था जिसे आपसी समझौते के आधार पर सुलह कराया गया. वहीं लौना गांव के राकेश कुमार एवं वीरेंद्र सिंह के बीच भूमि विवाद चल रहा था उसे भी सुलझाया गया. ——————————जनता दरबार में पहुंचे फरियादी तारापुर : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में गाजीपुर पंचायत के गाजीपुर बाजार की बाया देवी ने गुहार लगाया कि वह भूमिहीन है तथा उसे जमीन सहित आवास दिया जाय. इस्लामपुर मुहल्ले के नि:शक्त मो. जुल्फीकार ने इंदिरा आवास देने की मांग की. असरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन बैजलपुर की रसोइया बेचनी देवी ने गुहार लगायी कि उसे मानदेय नहीं दिया जा रहा है. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और फरियादियों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया. —————————–वैज्ञानिक तरीके से करें खेती तारापुर : दृष्टि फाउंडेशन के तत्वावधान में तारापुर के मुश्कीपुर गांव में ब्लॉक मॉडल प्रोजेक्ट के तहत रामचलितर यादव के खेत में वैज्ञानिक तरीके से गेहूं की बुआई की गयी. प्रखंड कमांडर आशुतोष कुमार एवं कृषक मृगेंद्र सिंह ने हल बैल के माध्यम से गेहूं के बीज को बैबेस्टीन, क्लोरोपायरीफांस, रासायनिक कीटनाशक दवा एवं पीएसबी जैविक खाद द्वारा उपचारित कर पंक्तिबद्ध बुआई कराया. मौके पर उपस्थित दर्जनों किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से बुआई करने की सलाह दी. किसानों को बताया गया कि इस तरह से खेती करने में कम लागत आती है और पैदावार ज्यादा होती है. —————————–धान के फसल की हुई क्रॉप कटिंग तारापुर : तारापुर प्रखंड के रामपुर विषय पंचायत के किसानों के खेतों में लगे धान के फसल को दस बाइ पांच मीटर में क्रॉप कटिंग कराया गया. क्रॉप कटिंग प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, पढ़भड़ा पंचायत समिति सदस्य जयकृष्ण सिंह एवं किसान सलाहकार राजीव कुमार की अगुआई में किया गया. किसान खगेंद्र साह ने कहा कि श्री विधि से खेती कर 39.10 किलो धान की ऊपज आयी. सामान्य विधि से विषय गांव के प्रह्लाद मांझी ने खेती कर सबसे अधिक 42.5 किलोग्राम तैयार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें