रामगढ़ चौक : मंगलवार को सिकंदरा रोड रामगढ़ चौक में मजदूर कल्याण समिति कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रामगढ़ चौक बीडीओ विजय कुमार सिंह व हलसी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर रामगढ़ चौक बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि मजदूर कल्याण समिति सामाजिक कार्य से जुड़ी एक बेहतर संस्था है.
संस्था के माध्यम से गरीब मजदूरों की समस्याओं का समाधान बेहतर तमरीके से हो पायेगा. हलसी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने संस्था के उद्देश्यों व कार्यों की सराहना की. रामगढ़ चौक के संस्था प्रभारी संजय पासवान ने कहा कि संस्था जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ लाभ देने का कार्य करेगी. मौके पर हलसी प्रभारी चंदन कुमार, बिल्लो पंचायत के मुखिया चंद्रदेव पासवान, सुभाष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.