28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा बरामद होने पर जैन समुदाय के लोगों ने दी अपनी प्रतक्रियिा

प्रतिमा बरामद होने पर जैन समुदाय के लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया फोटो 20 से 20 ई(प्रतिक्रिया देते जैन समाज के लोग)सिकंदरा . भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी के बाद जैन समाज के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. रविवार की सुबह प्रतिमा बरामद होने की खबर फैलते ही जैन समाज के लोगों […]

प्रतिमा बरामद होने पर जैन समुदाय के लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया फोटो 20 से 20 ई(प्रतिक्रिया देते जैन समाज के लोग)सिकंदरा . भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी के बाद जैन समाज के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. रविवार की सुबह प्रतिमा बरामद होने की खबर फैलते ही जैन समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और एक दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हो गया. लोग भगवान की वापसी से इस कदर उत्साहित थे कि उनकी पहली पूजा के लिए दौड़ मच गया. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लछुआड़ आये जैन यात्रियों ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की. गुजरात के अहमदाबाद से आयी रशिम जैन ने खुशी का इजहार करते हुए प्रभात खबर से बताया कि भगवान की वापसी की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि भगवान की वापसी को लेकर में कई दिनों से उपवास कर रहें है. और उपवास के दौरान अन्न जल का त्याग कर दिया. आखिकार भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली वहीं गुजरात से ही आये जैन श्रद्धालु नीपा बेन ने कहा कि खुशनसीब1 हूं कि दुबारा भगवान महावीर स्वामी का दर्शन हो पा रहा है. जैन श्रद्धालु प्रतिमा बेन व हतुल भाई शाह ने बताया कि हमलोगों का क्षत्रिय कुंड आना सफल हो गया. हमलोगों की उपस्थिति में भगवान वापस आये है. हमलोगों के लिए इससे बड़ा सौभाग्य की बात क्या होगी. मुंबई से आये दिनेश भाई जैन ने तीन दिनों से उपवास पर रहकर जाप कर रहे थे. भगवान ने हमलोगों की प्राथना सुन ली और वापस लौट आये. वहीं अहमदाबाद की होमी शाह ने प्रतिमा की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि मूर्ति चोरी के बाद से ही पुलिस लगातार मूर्ति की बरामदगी को लेकर सक्रिय थी और उनलोगों की मेहनत रंग लायी. अहमदाबाद की शाह जी ने कहा भगवान की वापसी से पूरा जैन समाज उत्साहित है. साबरमती गुजरात के इंदिरा बेन व भरत शाह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का जितना भी शुक्रिया अदा करे कम होगा.उनलोगों के मेहनत का ही नतीजा है कि भगवान का दर्शन कर पा रहा हूं. और इस खुशी में हमलोग जश्न कि तैयारी कर रहें हैं ओर जम कर जश्न मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें