आठवें दिन भी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जारी लखीसराय. जिले के तीन महाविद्यालयों में चल रही स्नातक प्रथम पार्ट के कला व विज्ञान संकाय प्रतिष्ठा के परिक्षार्थियों का आठवे दिन भी दोनों पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में पदार्थ विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान विषयों की व दूसरी पाली में गणित व प्राचीन इतिहास विषयों की परीक्षा हुई. केएसएस कॉलेज में प्रथम पाली में 131 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 31 परीक्षार्थी समम्लित हुए. वहीं बड़हिया में प्रथम पाली में 70 व दूसरी पाली में 22 परीक्षार्थी समम्लित हुए. दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. केन्द्राधीक्षक कौशल किशोर व डाॅ अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पाली में परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. गुरुवार को संचालित होने वाली परीक्षा स्थगितलखीसराय. मुसलिम का पर्व चहल्लुम को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा संचालित गुरुवार को होनेवाली स्नातक पार्ट वन की इतिहास व उर्दू की परीक्षा को स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा 12 दिसंबर को होगी. हालांकि गुरुवार को महाविद्यालय खुले रहेंगे. केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर व डा अरविंद ने बताया कि चहल्लुम पर्व को लेकर परीक्षा को स्थगित करते हुए तिथि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 12 दिसंबर को निर्धारित समय पर होगी.
Advertisement
आठवें दिन भी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जारी
आठवें दिन भी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जारी लखीसराय. जिले के तीन महाविद्यालयों में चल रही स्नातक प्रथम पार्ट के कला व विज्ञान संकाय प्रतिष्ठा के परिक्षार्थियों का आठवे दिन भी दोनों पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में पदार्थ विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान विषयों की व दूसरी पाली में गणित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement