गृह मंत्री सीबीआइ जांच में व्यक्तिगत रूचि लेकर मूर्ति की बरामदगी सुनिश्चित करे फोटो : 3 (पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह)चकाई . पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुई जिले के जन्मस्थान से जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की चोरी होने को लेकर खेद प्रकट किया है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने रहा कि प्रतिमा के गायब होने से जिला अपनी पहचान को खो दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में इस प्रतिमा को खोज निकालना चाहिए. जिससे यहां कि स्मिता कायम रह सके . पूर्व विधायक ने कहा कि घटना को लेकर मैंने अपने स्तर से माननीय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें व्यक्तिगत रूप से अभिरुचि लेने को लेकर उनसे आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मूर्ति की बरामदगी सुनिश्चित करवाये. यह जमुई और बिहार के गौरव, मान-सम्मान का सवाल है. चोरी की घटना अत्यंत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. लछुआड़ जैन समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. यह केवल जमुई जिले का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के जैन धर्मावलंबियों के श्रद्धा से जुड़ा हुआ मामला है. मूर्ति की बरामदगी से जमुई के गौरव पर लगा कलंक का टीका मिटेगा.
Advertisement
गृह मंत्री सीबीआइ जांच में व्यक्तिगत रूचि लेकर मूर्ति की बरामदगी सुनश्चिति करे
गृह मंत्री सीबीआइ जांच में व्यक्तिगत रूचि लेकर मूर्ति की बरामदगी सुनिश्चित करे फोटो : 3 (पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह)चकाई . पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुई जिले के जन्मस्थान से जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की चोरी होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement