नेशनल एथलेटिक्स के लिए हलसी की काजल का चयनलखीसराय. जिले के उच्च विद्यालय हलसी की 11वीं की छात्रा काजल कुमारी का चयन एथलेटिक्स के नेशनल गेम के लिए किया गया है. इससे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष है. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि लखीसराय जिले के हलसी ग्राम के अजय सिंह की पुत्री काजल कुमारी ने मुंगेर प्रमंडल स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में प्रथम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त की. उनकी इस खेल प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन नेशनल एथलेटिक्स में किया गया है. अगले चरण में उसका 15 दिनों का प्रशिक्षण पटना में आयोजित होगा, जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी. विद्यालय के शिक्षक रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि काजल गरीब रहने के बावजूद भी खेल के प्रति दीवानी थी. वह प्रखंड, जिला व प्रमंडल स्तरीय पर हमेशा प्रथम या द्वितीय करती आ रही थी. उन्होंने बताया कि काजल को क्षेत्र में दूसरी पीटी उषा के नाम से जाना जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेशनल एथलेटक्सि के लिए हलसी की काजल का चयन
नेशनल एथलेटिक्स के लिए हलसी की काजल का चयनलखीसराय. जिले के उच्च विद्यालय हलसी की 11वीं की छात्रा काजल कुमारी का चयन एथलेटिक्स के नेशनल गेम के लिए किया गया है. इससे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष है. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि लखीसराय जिले के हलसी ग्राम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement