प्रतिमा की बरामदगी को लेकर जंगलों की खाक छान रही पुलिस फोटो 17 (जंगली क्षेत्र में प्रतिमा की खोज में छापेमारी करती पुलिस)सिकंदरा . जन्मस्थान से शुक्रवार की रात भगवान महावीर की अति प्राचीन दुर्लभ प्रतिमा के चोरी होने के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस इस मामले में सिकंदरा व खैरा क्षेत्र से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कुआं से पानी निकालकर कर रही है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कुआं से पानी निकाल कर उसकी जांच की जा रही है. लेकिन इस सबके बावजूद मूर्ति बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा किया जा रहा हर प्रयास असफल साबित हो रहा है. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर आइजी, डीआइजी व सीआइडी स्तर तक के पदाधिकारी मामले की जांच को लेकर घटनास्थल का दौरा कर चुके है. लेकिन सुराग मिलने के मामले में पुलिस के हाथ आज भी तंग नजर आ रहे है. मूर्ति बरामदगी को लेकर मंगलवार को भी कुंडघाट से जन्मस्थान के बीच पहाड़ों व जंगलों में एसडीपीओ नेसार अहमद शाह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में सीआरपीएफ,सीमा सुरक्षा बल व एसटीएफ की आठ कंपनियों को लगाया गया. वहीं पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर मूर्ति को बरामद करने की कोशिश करती रही. इस दौरान एसपी जयंतकांत ने भी कुंडघाट पहुंच कर सर्च अभियान का जायजा लिया. लेकिन शाम होने तक पुलिस को मूर्ति के संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रतिमा की बरामदगी को लेकर जंगलों की खाक छान रही पुलिस
प्रतिमा की बरामदगी को लेकर जंगलों की खाक छान रही पुलिस फोटो 17 (जंगली क्षेत्र में प्रतिमा की खोज में छापेमारी करती पुलिस)सिकंदरा . जन्मस्थान से शुक्रवार की रात भगवान महावीर की अति प्राचीन दुर्लभ प्रतिमा के चोरी होने के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर किसी ठोस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement