सिमुलतला : आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर अत्याधुनिक रोटी मेकर मशीन लगाया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य राजीव रंजन, वेद प्रकाश व संस्था के प्रवीण कुमार की उपस्थिति में किया गया.
मौके पर जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि विद्यालय में रहने वाले छात्रों को ससमय व गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को लेकर दयावती एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा अत्याधुनिक रोटी मेकर मशीन लगाया गया है.जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों को ससमय और गरमागरम रोटी मिल सकेगा.
मौके पर उपस्थित संस्था के दयावती चैरिटेबुल सोसाइटी के निदेशक वेद प्रकाश और जिला समन्वयक रवींद्र कुमार उर्फ प्रवीण सिंह ने बताया कि बिहार और झारखंड प्रदेश में लगायी गयी यह पहली मशीन है.
ऐसी अत्याधुनिक मशीन इसके पूर्व दोनों प्रदेश अभी तक नहीं लगाया गया है. इससे यहां के छात्रों को ससमय गरम रोटी मिल सकेगा. इस मशीन के द्वारा एक घंटा में पचीस सौ रोटी निकाला जा सकता है. मशीन लगने से वहां के लोगों में उत्साह देखा गया.