थाना में आवेदन देकर काॅल नंबर के खिलाफ किया शिकायत फोटो 5(पीडि़त बंगाली मंडल)प्रतिनिधि, सोनो मोबाइल पर काॅल कर एटीएम कार्ड के सभी नंबर की जानकारी मांगने और तुरंत बाद ही खाता से शॉपिंग द्वारा 23 हजार 4 सौ 75 रुपये की निकासी का एक मामला प्रकाश में आया है़ पीड़ित बंगाली मंडल प्रखंड के गंदर पंचायत अंतर्गत बानाडीह गांव का रहने वाला है. जो कोलकाता में राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है़ बंगाली ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता के हावड़ा स्थित पंचमताला में स्टेट बैंक आफ हैदराबाद की शाखा में उसका खाता खुला हुआ है़ इसी वर्ष अक्तूबर माह में उसने बैंक से एटीएम कार्ड निर्गत करवाया था. और उक्त कार्ड से महज एक ही निकासी किया था़ इस निकासी के तीन दिन बाद बंगाली के मोबाइल पर फोन आया़ फोन करने वाला अपने को बैंक आफ इंडिया सोनो डुमरी शाखा का कर्मी बताते हुए कहा कि आपके बेटा व बेटी के नाम से जो खाता हमारे बैंक में हैं वो बंद हो गया है. यदि आप इसे चालू रखना चाहते हैं तो अपने एटीएम कार्ड का नंबर बताये़ फोन करने वाला बड़े चतुराई से कार्ड के सभी 16 अंक व पीछे के 3 अंक का नंबर मोबाइल से ही बात करते हुए प्राप्त कर लिया़ बात खत्म होने के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर शॉपिंग कर बैंक खाता से राशि कटने का मैसेज आने लगा़ जब तक पीड़ित अपने मित्रों को बताता या बैंक से संपर्क करता तब तक 23 हजार 4 सौ 75 रुपये की निकासी कर ली गयी़ आनन फानन में एटीएम को लॉक कराया गया. जिससे खाता का शेष राशि बच सका़ पीड़ित का यह मानना है कि फोन करने वाला इसी प्रखंड क्षेत्र का है. जैसे उसे करीब से जनता भी इतना ही नहीं जिस मोबाइल से बात किया गया वह नंबर भी बिहार का है. आखिर उसे मोबाइल नंबर के अलावे यह जानकारी कैसे हुई कि बैंक आफ इंडिया सोनो डुमरी शाखा में उसके बेटा व बेटी के नाम से खाता है़ परेशान पीडि़त बंगाली द्वारा जिस नंबर से फोन कर एटीएम मांगा गया था. उस नंबर का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत सोनो थाना को दिया गया है. ताकि फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफास हो सके़
BREAKING NEWS
Advertisement
थाना में आवेदन देकर कॉल नंबर के खिलाफ किया शिकायत
थाना में आवेदन देकर काॅल नंबर के खिलाफ किया शिकायत फोटो 5(पीडि़त बंगाली मंडल)प्रतिनिधि, सोनो मोबाइल पर काॅल कर एटीएम कार्ड के सभी नंबर की जानकारी मांगने और तुरंत बाद ही खाता से शॉपिंग द्वारा 23 हजार 4 सौ 75 रुपये की निकासी का एक मामला प्रकाश में आया है़ पीड़ित बंगाली मंडल प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement