युवक की संदेहास्पद मौत
चकाई : थाना क्षेत्र के मंगताडीह निवासी फागू प्रसाद की लाश को पुलिस ने सोमवार सुबह नायक आहर के झाड़ी से बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार रात्रि सात बजे के करीब घर के बगल स्थित नायक आहर में शौच के लिए गया हुआ था़ देर रात तक उसके वापस नहीं लौटने पर हमलोगों ने काफी खोजबीन किया.
लेकिन उसका पता नहीं चल सका़ सोमवार अहले सुबह उसकी लाश आहर किनारे झाड़ी में देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना दिया. लाश के निकट खून भी बिखरा हुआ था तथा मृतक के मुंह में भी खून लगा था़ घटना की सूचना पाते ही पुलिस लाश को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.