अनौपचारिक शिक्षा संघ की बैठक चानन: प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स में सोमवार को जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि 11 अगस्त 2015 को माननीय उच्च न्यायालय ने अनौपचारिक शिक्षा संघ के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ एलपीए दायर किया है. न्यायालय ने सरकार को निर्देश देते हुए अनुदेशकों का छह माह के अंदर वरीयता के आधार पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में समायोजन करने की बात कही थी, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले की अनदेखी करने पर राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. सरकार जब तक उन लोगों को समायोजन नहीं करती है तब तक लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर जिला सचिव शंभु यादव, शालीग्राम राम, रवींद्र कुमार, रेखा कुमारी, अंजनी कुमारी, शीला देवी, शिव शंकर पंडित, सुखदेव मांझी, निरंजना कुमारी, विनोद कुमार, कार्यानंद महतो, नरेश किस्कू, शंकर किस्कू, पुष्पा कुमारी, नंद कुमार महतो, विशुनदेव यादव, छबीला यादव, महेश बिंद, चंद्रमणि भारती, राजकुमार पासवान आदि उपस्थित थे.जल्द होगा चेक डैम का निर्माण: उप निदेशक फोटो-चित्र परिचय: चेक डैम निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करते उप निदेशक कै लाश नाथ व अन्य प्रतिनिधि, चाननकृषि भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक कैलाश नाथ ने सोमवार को कछुआ गांव में स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक डैम बनाये जाने का भरोसा दिलाया. कहा कि किसानों को जल्द ही चेक डैम के द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त हो सके और उनका जीवन खुशहाल बने. सिंचाई के अभाव में यहां की खेती प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई पहाड़ी क्षेत्रों में पानी रोक कर सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई की जा सकती है. बेकार हो रहे इस पानी को सिंचाई के उपयोग में लाया जा सकेगा. चेक डैम निर्माण के लिए जगुआजोर, गोपालपुर, मननपुर, कछुआ , बांस कुंड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया. कहा गया कि यहां जल्द ही चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता मुकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे. मारपीट कर मोटरसाइकिल जलायाचानन: रविवार की देर शाम चानन थाना अंतर्गत लाखोचक गांव निवासी डीपी यादव उर्फ देवनंदन यादव व प्रीतम कुमार पर गांव के ही सभापति यादव के साथ मारपीट करने तथा मोटर साइकिल जलाने का आरोप लगा है. घटना को लेकर सभापति यादव ने सोमवार को चानन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम वे अपनी मोटरसाइकिल संख्या बीआर- 1 एसी 3082 पर सवार होकर लखीसराय से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही काली मंदिर के समीप पहुंचते ही दोनों व्यक्ति ने मोटरसाइकिल रोकने कहा तथा रूकने पर बाइक से चाभी निकाल ली और मारपीट करने लगा. इस दौरान किसी तरह भाग निकलने के बाद मोटर साइकिल में आग लगा दी और 20 हजार रुपये की मांग करते हुए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. वहीं चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दोनों पक्ष में दोस्ताना संबंध था. एक माह पूर्व डीपी यादव किसी ट्रेन से लाखोचक हॉल्ट के समीप गिर कर जख्मी हो गये थे. उसे इलाज के लिए सभापति यादव खुद पटना ले गये थे. इस दौरान कुछ पैसे खर्च हुआ था. उसी पैसे की मांग करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ है.आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं मिलता गुणवत्तापूर्ण पोषाहार फोटो-15चित्र परिचय: केंद्र पर भोजन करते बच्चेफोटो- 16चित्र परिचय:केंद्र में जड़ा तालाप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर केंद्र संचालन में अनियमितता बरती जा रही है. सोमवार को प्रभात पड़ताल में भी उक्त बातें सामने आयी. सुबह के साढ़े दस बजे केंद्र पर ताला लगा हुआ था. कुछ समय बाद केंद्र खुलने पर बच्चों को शिक्षा देने के बजाय खेलने के लिए छोड़ दिया गया. हालांकि इस दौरान उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज की गयी. केंद्र में कुल 25 बच्चे उपस्थित थे. बच्चों को पोषाहार के नाम पर केवल खिचड़ी खिलायी गयी. उसकी भी गुणवत्ता सही नहीं थी. केंद्र पर पढ़ाई नहीं होने व घटिया पोषाहार दिये जाने के संबंध में पूछे जाने पर सेविका वीणा देवी ने बताया कि बच्चे खेलने चले जाते हैं. उन्होंने बताया कि आलू समाप्त हो जाने के कारण चोखा नहीं बनाया जा सका. बोलीं सीडीपीओवहीं सीडीपीओ सुषमा रानी ने बताया कि शत प्रतिशत बच्चे केंद्र पर नहीं आ पाते हैं. पोषाहार की गुणवत्ता निम्न रहने पर जानकारी देने पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.डीजल अनुदान शीघ्र वितरित करने की मांगसूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र के किसानों के बीच शीघ्र डीजल अनुदान राशि वितरित करने की मांग की है. इस संबंध में किसानों ने बताया कि अभी तक क्षेत्र के किसानों को डीजल अनुदान नहीं दिया गया है. इससे किसानों में आक्रोश है. पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि सरकार किसानों से झूठा वायदा कर उन्हें बरगला रही है. कृषि रोड मैप के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. इससे किसानों की हालत बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र डीजल अनुदान वितरित नहीं किया गया, तो किसान प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला तक सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.अगलगी में हजारों का नुकसानफोटो-17चित्र परिचय:घर में जला सामानप्रतिनिधि, चाननस्थानीय थाना अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कमियापुर गांव निवासी मंटू दास के घर में लगभग चार बजे के आसपास घर का ही एक बच्चा मोमबत्ती जला कर खेल रहा था. इसी दौरान टेबुल पर रखे कपड़ा में आग लग गयी. जब तक आग बुझायी जाती तब तक घर में रखा कंबल, रजाई, खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान जल गया. अगलगी में लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. वहीं अगलगी की एक अन्य घटना में जानकीडीह बेलदरिया गांव में विशुन यादव के बथान में आग लग गयी. यहां भी लगभग 25 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. इस बाबत ग्रामीण कृष्णदेव यादव ने बताया कि घर के छोटे बच्चे के द्वारा ही धान के पुआल में आग लगा देने से यह घटना घटी .
BREAKING NEWS
Advertisement
अनौपचारिक शक्षिा संघ की बैठक
अनौपचारिक शिक्षा संघ की बैठक चानन: प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स में सोमवार को जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि 11 अगस्त 2015 को माननीय उच्च न्यायालय ने अनौपचारिक शिक्षा संघ के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement