लक्ष्मीपुर (जमुई) : थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शुक्रवार को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक का शिनाख्त गौरा निवासी सरयुग साह के रुप में किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपना चचेरा भाई का समधी खैरा थाना के उटापत्थर निवासी महेंद्र साह के साथ खेत में धन कटनी देख कर लौट रहे थे.
गांव स्थित पुराना स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचते ही वहां पूर्व से घात लगाये हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही सरयुग साह की मृत्यु हो गयी. अपराधियों ने सरयुग साह के जमीन पर गिरने के उपरांत पुन: माथे में सटा कर भी दो गोली मार कर वहां से फरार हो गया.
मृतक के पुत्र उदय साह ने बतलाया कि मेरे पिता जी की हत्या गौरा निवासी पप्पू साह के पुत्र चंदन साह,संतोष साह तथा हरि साह के पुत्र धर्मराज साह एवं चुलबुली साह ने किया है. इनलोगों से केस मुकदमा चल रहा है. उदय साह ने बताया कि चंदन साह के पिता पप्पू साह की हत्या दो साल पूर्व अपराधियों द्वारा कर दिया गया था.
तभी से उनलोगों द्वारा मेरे पिताजी की हत्या करने को लेकर धमकी दिया जा रहा था. साथ ही बताया कि इसे लेकर थाना में हमलोगों द्वारा सनहा दर्ज कराया गया था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद पासवान,अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर,सहायक अवर निरीक्षक गोविंद सिंह तथा बीएमपी एवं सैप जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच
लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना स्थल से पांच 303 बोर का खाली खोखा तथा घटना स्थल से सटे पुराना स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरा में रखे पुआल से एक देशी राइफल को बरामद किया है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले के बाबत जानकारी लिया.