विभागीय लापरवाही के चलते नहीं बंटा छात्रवृति
झाझा : छात्रवृत्ति से वंचित मध्य विद्यालय रजला के छात्र-छात्रा मामले में विभागीय लापरवाही सामने आया है.जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृति की राशि मध्य विद्यालय रजला के प्रधानाध्यापक के खाते में ना जाकर हरना उर्दू मकतब के खाते में चला गया.
प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब 2014-15 का पैसा मध्य विद्यालय रजला के बजाय हरना मकतब में चला गया तो इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को दिया.
लेकिन ना ही पैसा आया और ना ही खाता संचालन में सुधार हुआ और पुन: 2016 का छात्रवृति का पैसा रजला मध्य विद्यालय आने के बजाय हरना मकतब चला गया.जबकि मैंने खाता संख्या सही दिया था. आखिर किस कारण से मेरा पैसा बार-बार उर्दू मकतब हरना में जा रहा है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
प्रधानाध्यापक श्री प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2016 का तीन लाख सात हजार पांच सौ रूपये लौट गया है. लेकिन मेरे खाते में नहीं आया है.जबकि 2015 का पैसा ड्राफ्ट के माध्यम से हरना मकतब का प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंप दिया है. विभाग के लापरवाही के चलते ही रजला मध्य विद्यालय छात्र-छात्राओं को अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरना पड़ा है. बताते चलें कि छात्रवृति राशि की मांग को लेकर हरना विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया है.