21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में दंपती सहित चार जख्मी

लखीसराय : सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के समीप सोमवार की शाम एक बाइक की ट्रैक्टर से हुई आमने सामने की भिड़ंत में बाइक पर सवार चकशिवगंज सूर्यगढ़ा निवासी फेको साव का पुत्र 35 वर्षीय नीरज कुमार, उसकी पत्नी मनोरमा देवी, 8 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी व 4 वर्षीय पुत्र […]

लखीसराय : सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के समीप सोमवार की शाम एक बाइक की ट्रैक्टर से हुई आमने सामने की भिड़ंत में बाइक पर सवार चकशिवगंज सूर्यगढ़ा निवासी फेको साव का पुत्र 35 वर्षीय नीरज कुमार, उसकी पत्नी मनोरमा देवी, 8 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी व 4 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

इनमें से नीरज कुमार और उसके पुत्र आदर्श को नाजुक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दंपती अपने बच्चों के साथ मुंगेर से सूर्यगढ़ा लौट रहे थे. इसी दौरान हुसैना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक चालक नीरज व उनका पुत्र आदर्श बुरी तरह जख्मी हो गया.

घायल को स्थानीय लोगों ने सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी पिता व पुत्र को पटना रेफर किया गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया गया है.

अपराधियों की टोह में पुलिस करती रही छापेमारीलखीसराय: मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती दियारा इलाके में भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधियों के जमावड़े की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के निर्देश पर रविवार की शाम से सोमवार की पूर्वाह्न 10 बजे तक समीपवर्त्ती बेगूसराय जिला अंतर्गत नथुला दियारा, मथार दियारा एवं कोहबा दियारा में सघन छापेमारी की गयी.

एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं पिपरिया थानाध्यक्ष पवन कुमार के साथ सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी की.मेदनीचौकी एसएचओ श्री झा ने बताया कि अभियान की भनक पाकर अपराधी इलाके से भागने में सफल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें