अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का आरोपी खुटहाडीह निवासी अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह को रविवार की सुबह खुटहाडीह के एक बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह एक शातिर अपराधी है. वह खिखर सिंह का प्रमुख सहयोगी है. बड़हिया थानाकांड संख्या 197/14 चर्चित संजय सिंह हत्याकांड व कांड संख्या 92/06 राजकुमार सिंह हत्याकांड में वह नामजद अभियुक्त है व उक्त मामले में फरार चल रहा था. लोहा सिंह ने खुटहाडीह के दामाद व बालगुदर निवासी संजय सिंह की हत्या खुटहाडीह में छत पर सोये अवस्था में कर दी थी. इसके पूर्व वर्ष 2006 में खुटहाडीह निवासी राजकुमार सिंह हत्याकांड में भी वह नामजद है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लोहा सिंह को घात लगाकर गिरफ्तार कर लिया. हथियार के साथ दो गिरफ्तारफोटो संख्या 08चित्र परिचय: पुलिस हिरासत में आरोपी पुलिस ने दो पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस बरामद कियालूट मामले के आरोपी की तलाश में पुलिस ने की थी छापेमारी प्रतिनिधि, चाननस्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में छापेमारी कर दो देसी पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस के साथ के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस बीते 10 मई को सुल्तानगंज में शिवम पेट्रोल पंप में हुए लूट मामले में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष सुबोध पंडित के साथ इटौन गांव में सुभाष यादव की तलाश में आयी थी. इसी क्रम में पुलिस ने नारायण यादव के पुत्र राजू यादव उर्फ राजेन्द्र यादव सहित चार घरों में तलाशी ली. तलाशी के क्रम में राजू यादव के घर से पुलिस को 12 हजार रुपया नकद सहित दो देसी पिस्तौल व आठ एमएम का नौ जिंदा कारतूस व दो छुरा बरामद हुआ. पुलिस ने राजू यादव व उसके भतीजा भोला यादव पिता रामभज्जु यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सुल्तानगुज में शिवम पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद सुभाष यादव की खोज में सुल्तानगंज पुलिस चानन आयी. सुभाष यादव के मामा राजू यादव के घर छापेमारी के क्रम में पुलिस ने नकद राशि, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया. मामले को लेकर चानन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा
अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का आरोपी खुटहाडीह निवासी अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह को रविवार की सुबह खुटहाडीह के एक बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि अवधेश सिंह उर्फ लोहा सिंह एक शातिर अपराधी है. वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement