लखीसराय : शुक्रवार को सदर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में कृषि निदेशक पटना के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, उद्यान निदेशक भास्कर मंडल, बीएओ इंन्द्रदेव दास,
प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव यादव आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक उदय कुमार ने बताया कि रबी के मौसम में जीरो टिलेज मशीन से रबी की बुआई की जाय,
जिससे जमीन में नमी का अभाव होने पर भी बीज में अंकुरण हो सके. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बीडीओ ने कहा कि 25 नवंबर तक उपादन का वितरण हो जानी चाहिए ताकि रबी फसल की बुआई में विलंब नहीं हो. प्रशिक्षण में केवीके हलसी के वैज्ञानिक उदय कुमार के द्वारा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम को रबी फसल की बुआई से लेकर कटाई तक की विस्तृत जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के अलावे श्री विधि से गेहूं की खेती, तीसी की उन्नत खेती, जीवाणु खाद से सर्वोत्तम उत्पाद, चना की खेती, मटर की उन्नत खेती, मसूर की खेती, मिट्टी की जांच, कृषि यांत्रिकीकरण मेला में लगने वाले यंत्र व उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी.
मौके पर बीटीएम निरंजन कुमार, कृषि समन्वयक विकास कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय सिंह, मो सरफराज आलम, ललित कुमार, अनिल कुमार पासवान, अरुण कुमार, नवल किशाोर निराला समेत सभी पंचायत से उपस्थित किसान मौजूद थे. कार्यशाला व उपादान वितरण की तिथि प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षण व उपादान वितरण की तिथि निम्न प्रकार है.
स्थान प्रखंड प्रशिक्षण उपादान वितरण तिथि लखीसराय 20 नवंबर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक हलसी 23 नवंबर 24 नवंबर से 28 नवंबर तकरामगढ़ चौक 24 नवंबर 25 नवंबर से 29 नवंबर तकचानन 22 नवंबर 23 नवंबर से 27 नवंबर तकबड़हिया 20 नवंबर 21 नवंबर से 25 नवंबर तकपिपरिया 21 नवंबर 22 नवंबर से 26 नवंबर तकसूर्यगढ़ा 21 नवंबर 22 नवंबर से 26 नवंबर तक