युवा वार्ड सदस्य के निधन से ग्रामीण दुखी
सोनो : प्रखंड के लोहा गांव में वार्ड सदस्य 35 वर्षीय राजेश शर्मा का निधन बीती रात्रि हो गया़ वार्ड सदस्य के निधन से ग्रामीण शोकाकुल हो गए़ ग्रामीण बबलू सिंह वजिला पार्षद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा के बाद बुधवार को अचानक आये तेज बुखार से परेशान राजेश को तत्क्षण झाझा स्थित निजी क्लिनिक ले जाया गया.
जहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया़ गुरुवार को शव पहुंचते ही लोगो की भीड़ लग गयी़ रंजीत विश्वकर्मा ने भी शोक संतप्त परिवार से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया़