35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इब्राहिम खां का तार भारतीय आतंकी से

लखीसराय. लखीसराय पुलिस के द्वारा एक दिन पूर्व की गयी छापेमारी में गिरफ्तार चार संदिग्ध युवकों से पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी इब्राहिम खां के तार भारत के विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. युवकों से से जब्त 21 एटीएम कार्ड, 25 पासबुक, सात मोबाइल फोन, बैंक की फर्जी परची, 10 […]

लखीसराय. लखीसराय पुलिस के द्वारा एक दिन पूर्व की गयी छापेमारी में गिरफ्तार चार संदिग्ध युवकों से पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी इब्राहिम खां के तार भारत के विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. युवकों से से जब्त 21 एटीएम कार्ड, 25 पासबुक, सात मोबाइल फोन, बैंक की फर्जी परची, 10 सिम कार्ड व एक बिना नंबर की स्कॉरपियो की जब्ती के बाद खुलासा हुआ है कि इब्राहिम खां का तार भारत के विभिन्न आतंकियों से जुड़ा है.

जिस तरह से पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. उसके बाद मोबाइल फोन में एसएमएस व पाकिस्तान में सैकड़ों बार समाचार का आदान-प्रदान के संकेत मिलने से यह बात स्पष्ट होता है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एचडीएफसी बैंक के समीप आतंकवाद से जुड़े लोग आतंकियों के सहयोग के लिए बैंक एटीएम के माध्यम से रुपये का आदान-प्रदान कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कवैया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एचडीएफसी बैंक के समीप निगरानी करते हुए छापेमारी की. छापेमारी में मुख्य सरगना गोपाल कुमार गोयल की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गोपाल सहित चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल के जरिये गिरफ्तार युवकों के द्वारा पाकिस्तान स्थित इब्राहिम खां सहित अन्य लोगों से बातचीत करने का पता चला है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें