21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की अब तक नहीं हो पाई है सफाई

छठ घाटों की अब तक नहीं हो पाई है सफाई फोटा 3(सोनो में नदी की घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर बिखरा गंदगी)सोनो. लोक आस्था का महापर्व छठ दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. परंतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी व तालाब स्थित घाटों की सफाई अब तक नहीं हो सकी है़ बताते चलें […]

छठ घाटों की अब तक नहीं हो पाई है सफाई फोटा 3(सोनो में नदी की घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर बिखरा गंदगी)सोनो. लोक आस्था का महापर्व छठ दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. परंतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी व तालाब स्थित घाटों की सफाई अब तक नहीं हो सकी है़ बताते चलें कि सोनो स्थित बरनार नदी के घनश्याम मंदिर घाट पर होने वाले छठ पूजा में हजारों लोग अघ्य देने विभिन्न रास्तो से पहुंचते है़ बीबीमाय मंदिर वाले रास्ते से घनश्याम मंदिर घाट तक जाने वाले रास्ते में कई जगह झाडि़यो की सफाई जरूरी है़ घनश्याम मंदिर से नदी में उतरने वाले रास्ते की भराई भी जरूरी है़ यहां पानी के बहाव से रास्ता उबड़ खाबड़ हो गया है़ नदी में उतरने के इस ढलुआं रास्ता का समतलीकरण नहीं कराया गया तो श्रद्धालु भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसी जगह नदी में उतरने वाले रास्ते के समीप ही गंदगी भी का अंबार लगा हुआ है़ इसके अलावे पैरा मटिहाना गांव स्थित भलुआ जोर आहर के किनारे भी चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है़ इस घाट पर मटिहाना गांव के अलावे दुधियानो, नैयाडीह, फुलवरिया सहित कई गांव के हजारों लोग अघ्य देने आते है़ कुछ ऐसी ही स्थिति बेलाटांड डैम की है जहां पैरा, श्याम पैरा, बेलाटांड आदि गांव के श्रद्धालु छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने आते है़ यहां के घाट पर उगी झाडि़यां परेशानी का सबब बनी हुई है़ चाननटांड, हड़वापहड़ी, डूब्बा, कुकुर्भेटो सहित गांव के लोग छठ पूजा के लिए दीवान आहर जाते है़ इस घाट की सफाई करते हुए उन्हें व्यवस्थित करना जरूरी है़ प्रखंड के पश्चमी भाग स्थित नदी घाट पर भी सफाई की जरूरत को लेकर ग्रामीण चिंतित है़ लोग बताते हैं कि छठ त्योहार का आगमन हो गया है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक मुझे इस दिशा में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें