28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा स्टेशन पर गंदगी का अंबार

झाझा स्टेशन पर गंदगी का अंबार फोटो 8 (स्टेशन पर पसरा गंदगी.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर-आसनसोल रेल खंड पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी से यात्री परेशानी महसूस करने लगे है़ं बताते चलें कि यह स्टेशन दानापुर रेल मंडल के अंतिम छोर तथा आसनसोल रेल मंडल के बाॅर्डर पर अवस्थित है़ अंगरेजों के जमाने से […]

झाझा स्टेशन पर गंदगी का अंबार फोटो 8 (स्टेशन पर पसरा गंदगी.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर-आसनसोल रेल खंड पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी से यात्री परेशानी महसूस करने लगे है़ं बताते चलें कि यह स्टेशन दानापुर रेल मंडल के अंतिम छोर तथा आसनसोल रेल मंडल के बाॅर्डर पर अवस्थित है़ अंगरेजों के जमाने से ही यह स्टेशन दानापुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में स्थान रखता है. बावजूद इसके इस स्टेशन पर यात्री सुविधा में संतोषजनक सुधार आजतक नहीं हुआ है़ विभागीय अधिकारियों का इस स्टेशन पर दौरा आदि होने से यात्रियों में आस जगी थी कि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद झाझा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि हो सकेगा, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है़ वर्तमान में झाझा स्टेशन परिसर सहित प्लेटफार्म पर यत्र-तत्र फैले गंदगी से यात्री त्राहिमाम करने लगे हैं. रेल यात्री शुभम कुमार, रामदेव यादव, दिलीप यादव, रमेश यादव, जहुरुद्दीन अंसारी, लाल रूपक कुमार समेत कई यात्री बताते हैं कि नियमित रूप से साफ-सफाई काम नहीं होने के वजह से प्लेटफाॅर्म सहित आसपास में गंदगी फैली हुई है. इससे यात्रियों में बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है़ यात्रियों ने बताया कि यदि किसी उच्चाधिकारी का झाझा स्टेशन पर आगमन होना रहता है तो उस समय स्टेशन स्वच्छ बना दिया जाता है़ लेकिन अधिकारियों के वापस लौटते ही स्थिति पूर्ववत हो जाता है. रेल यात्री साफ-सफाई पर असंतोष जाहिर करते हुए कहते है कि रेलवे द्वारा सफाई के नाम पर लाखों खर्च किया जाता है. बावजूद इसके स्टेशन की सफाई क्यों नहीं होती है. यह एक बड़ा सवाल है़ कहते हैं प्रबंधक स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है़ साफ-सफाई में कोताही बरते जाने पर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें