28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 नवंबर तक खुले में शौच मुक्त बनेगा सूर्यकाना, बेलडीहा पंचायत

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत सूर्यकाना पंचायत के पथरकुडि़या गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने तथा उसके प्रयोग करने के लिए जागरुकता अभियान शिविर लगाया गया. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच एनजीओ के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर यात्रा निकाली गयी. इसमें मानव द्वारा खुले में शौच करने एवं उससे उत्पन्न […]

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत सूर्यकाना पंचायत के पथरकुडि़या गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने तथा उसके प्रयोग करने के लिए जागरुकता अभियान शिविर लगाया गया. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच एनजीओ के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर यात्रा निकाली गयी.

इसमें मानव द्वारा खुले में शौच करने एवं उससे उत्पन्न होने वाली अनचाही बीमारियों के बारे में बताया गया. इस मौके पर पदाधिकारी ने बताया कि बेलहर प्रखंड में सूर्यकाना, बेलडीहा पंचायत 19 नवंबर तक खुले में शौच मुक्त पंचायत बन जायेगा. पूरे पंचायत में अब तक 80 प्रतिशत परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. 20 प्रतिशत परिवारों के घर में शौचालय बनाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. पंचायत में जगह – जगह शिविर लगा कर लोगों में जागरुकता फैला कर शौचालय बनाने को प्रेरित किया जा रहा है.

इस मौके पर पीएचइडी के जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय, मुखिया संतोष कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक मदन कुमार के अलावे राम दुलारी देवी, रंजीत कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. 2. विकास कार्य का औचक निरीक्षण फोटो 5 बांका 12 : निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ बेलहर : प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत तेलियाकुमरी में बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया.

बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र, इंदिरा आवास योजना व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली. इसके तहत हरदिया, डोलबांध, चरैया, बगधसवा, रत्तोचक आदि गांव पहुंच कर कई इंदिरा आवास की जांच किये. इसमें कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश भी दिया. वहीं आंगनबाड़ी, विद्यालय आदि में कई जगहों पर अनियमितता पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को सुधार लाने का निर्दे दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें