23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी हुआ कठिन

हलसी : प्रखंड के पूर्वी भाग में बहरांबा, राता, बरुई, महसौनी, रामनगर आदि के लोगों को जिला मुख्यालय आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहरांबा-रामगढ़ चौक पथ जर्जर होने की वजह से इस पथ पर यात्री वाहन का परिचालन नहीं हो रहा है. गांव के लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चल […]

हलसी : प्रखंड के पूर्वी भाग में बहरांबा, राता, बरुई, महसौनी, रामनगर आदि के लोगों को जिला मुख्यालय आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहरांबा-रामगढ़ चौक पथ जर्जर होने की वजह से इस पथ पर यात्री वाहन का परिचालन नहीं हो रहा है. गांव के लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चल कर लखीसराय आना पड़ता है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को यहां से खाट पर टांगकर इलाज के लिये लखीसराय या अन्यत्र ले जाना होता है. रात्रि में अक्सर मरीजों की तो मौत ही हो जाती है.

हलसी पीएचसी में रात्रि में चिकित्सा सुविधा का अभाव होता है. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने की वजह से यहां के लोगों की यात्रा काफी मुश्किलों से भरा होता है. सड़क मार्ग की यात्रा हो या ट्रेन की यात्रा लोग कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होते हैं. गलकी रोग से धान की फसल हो रही बरबादहलसी. प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल में गलकी रोग लगने की शिकायत है. इससे क्षेत्र के दो हजार हेक्टेयर भूमि में लगी धान की फसल बर्बाद हो रही है.

हलसी प्रखंड में मुख्य रूप से धान की पैदावार होती है. इस साल बारिश नहीं होने से धान की फसल पहले ही सूखने की कगार पर है. निराश होकर किसानों ने फसल में दवा का छिड़काव भी नहीं किया. अब गलकी रोग लगने से किसानों की रही-सही उम्मीद भी टूटने लगी है. प्रकृति की बेरूखी के कारण किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें